टोंक (अनिल विजय)। बालिका आदर्श विद्या मंदिर नगर मालपुरा में टोड़ा-मालपुरा कबड्डी कहाकुंभ-2018 के आयोजन के संबंध में सभा आयोजित हुई। इस दौरान सभा की अध्यक्षता कबड्डी प्रतियोगिता के आयोजक राजस्थान विश्वविद्यालय के पूर्व अध्यक्ष सतवीर चौधरी ने की। सभा को सम्बोधित करते हुए सतवीर ने कहा है कि आयोजन का उद्देश्य ग्रामीण क्षैत्र में छिपी हुई प्रतिभाओं को आगे लाने के साथ ही कबड्डी खेल को ग्रामीण क्षैत्र में अस्तित्व में लाने के साथ-साथ सभी समुदायों में आपसी भाईचारे व सद्भावना का संदेश देना भी है। मिटिंग में ७० टीमों के कप्तानों ने हिस्सा लिया। साथ २१ सदस्यीय आयोजन समिति के सदस्य भी साथ मौजूद रहे। इस दौरान टीम के कप्तानों व आयोजन समिति के सदस्यों ने खिलाडिय़ों के ड्रेस किट का विमोचन किया। सतवीर ने कहा कि लम्बे समय बाद कस्बे में ४ जून से आयोजित हो रही रात्रि कालीन कबड्डी खेल को लेकर क्षैत्रवासियों में भारी उत्साह का माहौल है। प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह में आलम्पिक खिलाड़ी सपना पूनिया, कबड्डी ऐशियन चैम्पियन में गोल्ड विजेता महेन्द्र ढाका, क्रिकेटर पंकज सिंह, दंगल गर्ल फोगोट सहित विभिन्न खेल जगत की बड़ी हस्तियां व सामाजिक-राजनैतिक अतिथि खिलाडिय़ों के उत्साहवर्धन हेतु शामिल होगें।
liyaquat Ali
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.
Related Articles
वैष्णव समाज की तहसील स्तरीय बैठक में मृत्यु भोज बंद करने पर हुई चर्चा
Posted on Author liyaquat Ali
वैष्णव समाज की तहसील स्तरीय बैठक अलीगढ़ / बनेठा, (शिवराज मीना / संजय सेन) । उनियारा उपखण्ड क्षेत्र के उपतहसील मुख्यालय बनेठा स्थित बालाजी के बाग में वैष्णव समाज की तहसील स्तरीय बैठक अध्यक्ष सत्यनारायण वैष्णव अध्यापक की अध्यक्षता में आयोजित की गई। जिसमें समाज मे व्याप्त सामाजिक कुरूतियो और बुराइयो, मृत्युभोज […]
राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं विधायक टोंक सचिन पायलट आज टोंक आयेंगे
Posted on Author Sameer Ur Rehman
Former Rajasthan Deputy Chief Minister and MLA Tonk Sachin
टोंक कलेक्टर चिन्मयी गोपाल ने 5 शिक्षकों को निलम्बित व 11 के खिलाफ़ अनुशासनात्मक कार्यवाही के निर्देश दिए
Posted on Author Dr. CHETAN THATHERA
टोंक। जिला कलेक्टर चिन्मयी गोपाल (Tonk Collector Chinmayi Gopal) ने गुरूवार को पंचायत समिति टोडारायसिंह के 4 एवं पंचायत समिति टोंक के एक राजकीय विद्यालय का आकस्मिक निरीक्षण किया। लगभग चार घंटे के निरीक्षण के दौरान जिला कलेक्टर का मुख्य फोकस विद्यार्थियों के शैक्षिक स्तर को जानने का रहा। विद्यार्थियों के कमजोर शैक्षिक स्तर की […]