मुख्यमंत्री, कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष व प्रदेश प्रभारी पर मुकदमा दर्ज करने की मांग,टोंक गुर्जर समाज ने दिया राज्यपाल के नाम ज्ञापन

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read
टोंक में गुर्जर समाज के नेता जिला कलेक्टर को ज्ञापन देते हुए

Tonk News । गुर्जर समाज के नेताओं ने गुर्जर आरक्षण संंघर्ष समिति के संयोजक कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला व गुर्जर नेता विजय बैंसला सहित गुर्जर नेताओं पर खिलाफ के कोविड 19 एवं सोशल डिस्टेसिंग की पालना को लेकर मुकदमें दर्ज करने के विरोध में राज्यपाल के नाम ज्ञापन देकर मुख्यमंत्री, कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष व प्रदेश प्रभारी के खिलाफ कोविड 19 व सोशल डिस्टेसिंग के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की।


गुर्जर आरक्षण संंघर्ष समिति के जिलाध्यक्ष रामलाल संडीला, अखिल भारतीय वीर गुर्जर महासभा के जिलाध्यक्ष कुलदीप महुआ, युवा गुर्जर महासभा के जिलाध्यक्ष विनोद बोकण, सत्यनारायण गुर्जर, कमलेश आदि ने दिए ज्ञापन में बताया कि राजस्थान सरकार के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष गोविंद डोटासरा, प्रदेश प्रभारी अजय माखन ने कोविड 19 की महामारी में भी सरकारी गाईड लाईन की पालना न करते हुए दर्जनों मिटिंग की, इनके खिलाफ कोविड 19 व सोशल डिस्टेसिंग के खिलाफ मुकदमा दर्ज हो चाहिए। जिससे राजस्थान में आम जनता में कानून में विश्वास बना रहे।

जिससे समान नागरिक समान कानू की पालना हो, पिछले दिनो 17 अक्टूबर को पुलिस थाना बयाना जिला भरतपुर में गुर्जर आरक्षण संंघर्ष समिति के संयोजक कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला व गुर्जर नेता विजय बैंसला अन्य गुर्जर नेताओं के खिलाफ के कोविड 19 एवं सोशल डिस्टेसिंग की पालना को लेकर मुकदमें दर्ज किए। इसको लेकर सारे देश में गुर्जर समाज एवं एमबीसी वर्ग में राजस्थान सरकार के खिलाफ रोष व्याप्त है। उन्होंने मांग की है कि मुख्यमंत्री, पीसीसी अध्यक्ष व प्रदेश प्रभारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर न्याय प्रदान करे, अन्यथा गुर्जर समाज द्वारा राजस्थान सरकार एवं प्रदेश की कानून व्यवस्था के खिलाफ जनअंादोलन किया जाएगा।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम