सांसद सुखबीर सिंह जौनापुरिया को कांस्टेबल ने किया गिरफ्तार, जमानत पर रिहा
टोंक (फ़िरोज़ उस्मानी)। आखिरकार टोंक जिले के मालपुरा थाना के कांस्टेबल रवि शंकर ने टोंक सवाई माधोपुर सांसद सुखबीर सिंह जौनापुरिया को कोरोना गाईडलाईन का उलंघन करने के प्रकरण में गिरफ्तार कर लिया। हालांकि मौके पर ही कार्यकर्ताओं ने ज़मानती मुचलका भर कर रिहा कर दिया गया। जानकारी के अनुसार सांसद सुखबीर सिंह जौनापुरिया के खिलाफ मालपुरा थाने में 2020 में को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कार्यलय के बाहर धरना दिया था। जिसके चलते सांसद सहित 14 जनों पर आपदा प्रबंधन महामारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया। पूरे मामले को लेकर कई जनों की ज़मानत ही चुकी थी। मामले में सांसद शेष बचे थे। इसके तहत आज मालपुरा थाने के कांस्टेबल रवि शंकर सहित अपनी टीम के साथ सांसद कार्यलय पहुचे। जहां कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ के बीच सांसद सुखबीर सिंह को गिरफ्तार किया गया। मौके पर ही कार्यकर्ताओं द्वारा ज़मानती मुचलका भरवाया गया। सांसद ने खुद की आईडी व फोटो देकर ज़मानती मुचलका भरा। ज़मानत पर रिहा होने के बाद सांसद ने पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश पर कई आरोप लगाए।