
Tonk news । राजस्थान की टोंक जिले की पुरानी टोंक पुलिस ने एक सफलता हासिल करते हुए दो मोटरसाइकिल चोरो को गिरफ्तार कर मोटरसाइकिल चोरी की वारदात का खुलासा किया। पुलिस ने गिरफ्तार मोटरसाइकिल चोरो से चोरी की गई मोटरसाइकिल भी बरामद कर ली है।
दरअसल 29 अगस्त 2020 को पुरानी टोंक निवासी मुकेश शर्मा की मोटरसाइकिल पाटनियो के मोहल्ले से चोरी हो गई थी। चोरी की सूचना पर पुरानी टोंक थाना पुलिस मोके पर पहुंची थी। मोटरसाइकिल चोरो को पकड़ने के लिए टोंक पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विपिन शर्मा के मार्गदर्शन में पुलिस उपाधीक्षक चन्द्रसिंह रावत के नेतृत्व में पुरानी टोंक थानाधिकारी रामकृष्ण,हैड कांस्टेबल सुरेश चंद,कांस्टेबल हंसराज मीणा,कांस्टेबल महेंद्र,कांस्टेबल भूपेंद्र,कांस्टेबल सुरेश ने मुखबिर की सूचना पर शिवाड़ निवासी श्याम सोनी व तोशिफ को पकड़कर थाने पर लाकर पूछताछ की तो दोनों ने मोटरसाइकिल चोरी करना कबूला। जिस पर पुरानी टोंक थाना पुलिस ने दोनों चोरो से चोरी की गई मोटरसाइकिल भी बरामद कर दोनों चोरों को गिरफ्तार कर लिया।