टोंक के बनेठा में सास,बहु ननद पर हमला,मारपीट में तीनों चोटिल,वीडियो वायरल,पुलिस में मामला दर्ज,ज़िला प्रमुख से लगाई गुहार

Firoz Usmani
2 Min Read

टोंक (फ़िरोज़ उस्मानी)। टोंक ज़िलें में बदमाशों के हौंसले बुलंद है,खुलेआम महिलाओं आत्याचार और मारपीट के मामले बढ़ रहे है।ऐसा ही एक मामला टोंक के बनेठा थानांतर्गत में सामने आया है। जहां एक साथ तीन महिलाओं के साथ मारपीट कर खुलेआम बेइज्जत किया गया है,घटना का एक वीडियो भी वाइरल है,जिसमें महिला पुरुष एक राय होकर तीन महिलाओं के साथ लाठी सरियों से मारपीट करते दिखाई दे रहे है।

दैनिक रिपोर्टर्स इस वीडियो कि पुष्टि नहीं करता है वायरल वीडियो 

पीड़ित महिलाओं ने बनेठा थाने में आधा दर्जन महिला-पुरुषों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। जानकारी के अनुसार पीड़िता प्रिया ने बताया कि वो बीते दिन वो अपनी सास शारदा देवी और ननद अक्षिता के साथ अपने प्लॉट को देखने जागो के मोहल्ले में गए थे,जहां पहले से घात लगाए बैठे आधा दर्जन लोगों ने उन पर लाठियों सरियों और कुल्हाड़ी से हमला कर दिया।

हमलावरों में महिलाएं भी शामिल थी, हमला करने वाले महेश कुमार,महेंद्र कुमार,बाबुलाल, सुप्रिया,लाली और राजा देवी शामिल है। हमले में बहु प्रिया,सास शारदा देवी और ननद अक्षिता चोटिल हो गई। घटना को लेकर बनेठा थाने में मामला दर्ज कराया गया है।

 ज़िला प्रमुख से लगाई गुहार

पीड़ित परिवार ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टोंक ज़िला प्रमुख सरोज बंसल से मिला है,,जिला प्रमुख सरोज बंसल ने पीड़ित परिवार को आश्वसन दिया है। ज़िला प्रमुख सरोज बंसल ने बताया कि उन्होंने मामले को लेकर एसपी से बात की है, जल्द से जल्द घटना में शामिल आरोपियों को पकड़ किया जाएगा।

Share This Article
Follow:
Firoz Usmani Tonk : परिचय- पत्रकारिता के क्षेत्र में पिछले 15 वर्षो से संवाददाता के रूप में कार्यरत हुंॅ, 9 साल से राजस्थान पत्रिका ग्रुप के सांयकालीन संस्करण (न्यूज़ टुडे) में जिला संवाददाता के रूप से कार्य कर रहा हंू। राजस्थान पत्रिका न्यूज़ चैनल में भी अपनी सेवाएं देता रहा हूं। एवन न्यूज चैनल में भी संवाददाता के रूप में कार्य किया है। अपने पिता स्व. श्री मुश्ताक उस्मानी के सानिध्य में पत्रकारिता की क्षीणता के गुण सीखें। मेरे पिता स्व.श्री मुश्ताक उस्मानी ने भी 40 वर्षो तक पत्रकारिता के क्षैत्र में कार्य किया है। देश के कई बड़े न्यूज़ पेपर से जुड़े रहे। 10 वर्ष दैनिक भास्कर में ब्यूरों चीफ रहें।