टोंक। पाश्र्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर श्याम बाबा माणक चौक पुरानी टोंक में गुरुवार 4 अगस्त को भगवान पाश्र्वनाथ का मोक्ष कल्याणक महोत्सव मनाया जाएगा। समाज के प्रवक्ता राजेश अरिहंत ने बताया कि इस अवसर पर जैन धर्म के 23 वें तीर्थंकर भगवान पाश्र्वनाथ के मोक्ष कल्याणक महोत्सव के उपलक्ष में मंदिर जी में अभिषेक शांतिधारा एवं नित्य नियम पूजा के पश्चात निर्वाण कांड का वाचन करते हुए प्रात: 8.30 बजे निर्वाण लड्डू चढ़ाया जाएगा। इसी प्रकार पाश्र्वनाथ दिगंबर जैन अतिशय क्षेत्र निमोला में भी प्रात: 9:15 बजे निर्वाण लड्डू चढ़ाया जाएगा। उक्त जानकारी प्रबंध समिति के अध्यक्ष कपूर चंद जैन पाटोदी ने दी।
अखिल भारतीय विजयवर्गीय (वैश्य) महासभा टोंक की बैठक 6 को
टोंक। अखिल भारतीय विजयवर्गीय (वैश्य) महासभा टोंक की बैठक का आयोजन 6 अगस्त शनिवार को दोपहर 12 बजे अध्यक्ष डॉ. सीताराम विजयवर्गीय की अध्यक्षता में विजयवर्गीय महासभा भवन टोंक में रखी गई है। महासभा के महामंत्री रामलाल विजयवर्गीय ठिकरिया वालो ने बताया कि इस बैठक में भाग लेने के लिए स्थानीय शाखा टोंक के संरक्षक, परामर्श मण्डल, समस्त मंत्री मंडल एवं कार्यकारणी सदस्यों को आमन्त्रित किया गया है। विजयवर्गीय (वैश्य) महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष किशनगोपाल विजयवर्गीय देवपुरा वाले, टोंक प्रदेश अध्यक्ष कमलेश नटवाड़ा वाले मौजूद रहेगें। बैठक में स्थानीय अध्यक्ष का कार्यकाल पूरा हो जाने पर अध्यक्ष के चुनाव को लेकर भी चर्चा की जायेगी।
If you have any queries or any kind of feedback, use this Contact page to reach us directly!
Copyright By @ Dainik Reporters - 2022