कोविड-19 टीकाकरण मोहल्ला कैम्प में मुस्लिम युवाओं, महिलाओं और बुज़ुर्गों में दिखा उत्साह

Firoz Usmani
1 Min Read

Tonk News । जन सहभागिता से कोविड-19 टीकाकरण कैम्प (vaccination camp) हेतु प्रथम मोहल्ला कैम्प (Mohlla Camp )का आयोजन बावडी स्थित स्कूल में किया गया। कैम्प के बारे में एक्शन एड ज़ोनल कोर्डिनेटर ज़हीर आलम (Action Aid Zonal Coordinator Zaheer Alam) ने जानकारी देते हुए बताया कि आज कैंप में 81 लोगों ने टीकाकरण कराया जिसमें 18 वर्ष से अधिक आयु के 60 युवाओं ने व 45 वर्ष से अधिक आयु के 21 लोगों ने अपना टीकाकरण कराया।

इस अवसर पर उपस्थित आरएएस अधिकारी नवनीत कुमार ने कोविड-19 टीकाकरण हेतु जन समुदाय व एक्शनएड टीम द्वारा आयोजित प्रथम मोहल्ला कैम्प की प्रशंशा करते हुए कहा कि, इसी तरह जन समुदाय की सहभागिता से अन्य जगह भी कैम्पों का आयोजन किया गया। आमिर फारूखी ने कैम्प के दौरान टीकाकरण कराने आये लोगो को टीके के बाद भी अपनाये जाने वाले व्यवहारों के बारे में जानकारी दी।

खालिद एहतेशाम व इमदाद खान, समाजसेवी सैयद नज़ीर हसन आदि ने टीकाकरण हेतु जन समुदाय को प्रोत्साहित किया व कैम्प के आयोजन में सहयोग करते हुए इसी तरह का कैम्प विशेषकर विदेश जाने वाले विधार्थियों व कार्मिकों के लियें की अपील की।

Share This Article
Follow:
Firoz Usmani Tonk : परिचय- पत्रकारिता के क्षेत्र में पिछले 15 वर्षो से संवाददाता के रूप में कार्यरत हुंॅ, 9 साल से राजस्थान पत्रिका ग्रुप के सांयकालीन संस्करण (न्यूज़ टुडे) में जिला संवाददाता के रूप से कार्य कर रहा हंू। राजस्थान पत्रिका न्यूज़ चैनल में भी अपनी सेवाएं देता रहा हूं। एवन न्यूज चैनल में भी संवाददाता के रूप में कार्य किया है। अपने पिता स्व. श्री मुश्ताक उस्मानी के सानिध्य में पत्रकारिता की क्षीणता के गुण सीखें। मेरे पिता स्व.श्री मुश्ताक उस्मानी ने भी 40 वर्षो तक पत्रकारिता के क्षैत्र में कार्य किया है। देश के कई बड़े न्यूज़ पेपर से जुड़े रहे। 10 वर्ष दैनिक भास्कर में ब्यूरों चीफ रहें।