मोची बस्ती व कब्रिस्तान रास्ते पर गंदगी से आमजन परेशान

liyaquat Ali
1 Min Read

Todaraisingh News।  टोडारायसिंह कस्बे के मोची व कच्ची बस्ती तथा मंदिर  के रास्ते में गंदगी होने से आमजन व श्रद्धालुओ को काफी परेशानी का सामना करना पड रहा है। कोरोना महामारी के चलते स्वच्छता अभियान की धज्जियां उडाई जा रही है। जहां गंदगी होगी वहां बीमारियां तो फैलेगी।

हाल ये हैकि बरसात के मौसम में नगरपालिका के सफाईकर्मचारियों द्वारा की जा रही सफाई व्यवस्था का आलम है। इस रास्ते में मोची बस्ती तथा कच्ची बस्ती के निवासियों के साथ खिड़की के बालाजी मंदिर  में आने वाले श्रद्धालुओं के अलावा कब्रिस्तान जाने वाले को भी परेशानी हो रही है।

इस सम्बंध में पालिका प्रशासन को मोहल्लावासियों ने कई बार अवगत कराया है, लेकिन इस ओर ध्यान ही नहीं दिया जा रहा है। आम रास्ते में कच्चा व गंदगी फैलने से आवागमन बाधित रहता है।

मोची बस्ती के लोगों ने बताया िक इस को लेकर कई बार अवगत कराया है, लेिकन सफाईकमी सफाई करने आते ही नहीं है, यहां आस पास की गंदगी डाल जाते है। इसके लिए कहते है तो लडाई झगडा करने का उतारू हो जाते है। माेहल्लावासियों ने आमरास्ते से गंदगी हटाने की मांग की है।

Share This Article
Follow:
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.