विधायक हरीश मीणा ने की जनसुनवाई, अधिकारियों को दिए निर्देश

Azad Mohammed nab
3 Min Read

देवली| देवली उनियारा विधायक हरीश चंद्र मीणा ने आज देवली सर्किट हाउस में जनसुनवाई की नगर वासियों की समस्या सुनी और मौके पर ही अधिकारियों को सभी समस्याओं का तुरंत निराकरण करने के निर्देश दिए।

विधायक हरीश चंद्र मीणा ने आज 11 करोड के विकास कार्यो का लोकार्पण एवं शिलान्यास एवं 25 करोड से अधिक लागत के कार्यो का अनुमोदन किया।

वर्तमान नगरपालिका मण्डल देवली के गठन के पश्चात पूर्ण हुये 14 विकास कार्यो का लोकार्पण एवं 4 प्रगतिरत कार्यो का शिलान्यास किया गया। विधायक द्वारा आमजन को सम्बोधित करते हुए नगरपालिका मण्डल, देवली द्वारा किये गये कार्यो की भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुए सराहना की गई। उक्त कार्यक्रम के पश्चात विधायक द्वारा प्रशासन शहरों के संग अभियान-2021 के अन्तर्गत आशार्थीयों को पट्टे वितरण कर लाभांवित किया। नगरपालिका देवली द्वारा प्रशासन शहरों के संग अभियान-2021 के अन्तर्गत आज तक कुल 1940 पट्टे वितरण किये जा चुके है।


नेमीचन्द जैन अध्यक्ष नगरपालिका देवली द्वारा अपने सम्बोधन में विधायक द्वारा नेकचाल तालाब पर बनने वाले ट्रीटमेन्ट प्लांट, जयपुर रोड एवं कोटा रोड पर सडक निर्माण कार्यो की तकनीकी स्वीकृति राज्य सरकार से जारी करवाने हेतु किये गये प्रयासों का धन्यवाद ज्ञापित किया। साथ ही नगरपालिका मण्डल के गठन से पूर्व चुनावों में आमजन से किये गये वादो को आगामी एक वर्ष में पूर्ण करवाने का विधायक को आश्वासन दिया। उक्त कार्यक्रम समाप्त होने के पश्चात नगरपालिका मण्डल, देवली की साधारण सभा का आयोजन नगरपालिका सभा भवन में किया गया।

उक्त बैठक में नेकचाल तालाब पर अपशिष्ट जल के शुद्धिकरण हेतु ट्रिटमेन्ट प्लान्ट हेतु 955.44 लाख रू., जयपुर रोड चुंगी नाका से दौलता मोड तक सडक, डिवाइईडर, बिजली के पोल, सहित सौन्दर्यकरण कार्य हेतु 783.11 लाख एवं कोटा चुंगी नाका से अजमेर बाईपास तक सडक, डिवाइईडर, बिजली के पोल, सहित सौन्दर्यकरण कार्य हेतु 742.95 लाख रू. व्यय किये जाने हेतु अनुमोदन किया जाकर वित्तीय एवं प्रशासनिक जारी किये जाने के प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किये। इनके अतिरिक्त नगरपालिका मण्डल, देवली के विभिन्न सदस्यगणों द्वारा अपने-अपने वार्डो में करवाये जाने वाले कार्यो की सूचीयां भी प्रस्तुत की गई, जिनका भी मण्डल द्वारा अनुमोदन किया गया।

Share This Article
Follow:
आज़ाद मोहम्मद नेब में दैनिक रिपोर्टर्स के आलावा एडिटर स्मार्ट हलचल, रिपोर्टर HNN news, tv100 ,लाइव टुडे, साधना प्लस, सरेराह, हुक्मनामा समाचार, जयपुर टाइम्स साथ काम करता हू .पत्रकारिता से आमजन की बात प्रशासन तक पंहुचाना मेरा मकसद है . whatsapp 8890400865, 8058220365