आंतकी हमले में टोंक जिले के मिश्रीलाल शहीद

 

ज़िले में दौड़ी शोक की लहर

 

टोंक। श्रीनगर में हुए आतंकी हमले में टोंक जिले के राजमहल निवासी सीआरपीएफ के सेक्शन कमांडर मिश्रीलाल मीणा शहीद हो गए।मिश्री लाल मीणा के शहीद होने की खबर लगते ही शोक की लहर दौड़ गई। शहीद का अंतिम संस्कार शनिवार शाम तक उनके पैतृक गांव में किया जाएगा। जानकारी के अनुसार शुक्रवार को सीआरपीएफ में एएसआई के पद पर कार्यरत सेंक्शन कमाण्डर अपने दल में 8-10 जवानों को साथ लेकर ईच्छाबल अनन्तनाग में पहलगाम रोड पर गश्त कर रहे थे ।

इस दौरान इनके दल पर आतंकी हमला हो गया। हमले में गोली बारी के दौरान मिश्री लाल मीणा के दो गोलीया लगी ।जिनमें से एक गरदन पर व एक सीने पर गोली लगने से मीणा व उनके साथ एक ओर जवान शहीद हो गया। जिनका अन्तिम संस्कार इनका शव पहुंचने पर सैनिक सम्मान में संभवतया शनिवार शाम तक इनके पेतृक गांव में किया जायेगा। इनके शहीद होने की सूचना मिलते ही गांव के साथ साथ आस पास के क्षैत्र में शोक की लहर दौड़ गई।

पुत्रियों का विवाह कर फरवरी में वापस ड्यूटी पर गए थे

मिश्री लाल मीणा पुत्र कालू राम मीणा अपने पीछे अपनी पत्नि के साथ एक पुत्र जो बैंक में कार्यरत है तथा दो पुत्रियां छोड गए है। शहीद अपनी दोनेां पुत्रियों का विवाह 8 फरवरी 2018 को कर अपनी छुट्टी पूरी कर वापस ड्यूटी पर गए थे।

बचपन से ही था देश सेवा का जज़्बा

मीणा चार भाईयों में तीसरे थे तथा परिवार में होनहार थे। मीणा बचपन से ही देश की सेवा में जाने की बाते करते रहते थे तथा उन्होने देश सेवा को ही अपना मार्ग बनाया तथा सेना में चले गए।