बदमाशों में बनाया व्यापारी को निशाना, नगदी से भरा थैला ले भागे, पुलिस तलाश में जुटी

Firoz Usmani
2 Min Read

टोंक (फ़िरोज़ उस्मानी)। टोंक में बदमाशों के हौसलें बुलंद है, बदमाश मोटर साईकिल पर अपने घर लौट रहे एक व्यापारी का नगदी का थैला छीन कर ले गए। थैले में लगभग ढेड़ से ₹200000 लाख रुपये की नगदी सहित कई बही खाते थे। चीख पुकार सुनकर आसपास के जमा हो गए। सूचना पाकर कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुची है।

जानकारी के अनुसार करीब 9 बजे शास्त्री नगर निवासी सुनील कुमार बड़ा कुआं स्थित अपनी परचून की दुकान से मोटरसाइकिल से घर लौट रहे थे। राज टाकीज़ रोड के पास मालियों का मोहल्ला के पास से गुजरते समय तीन युवकों ने नगदी का थैला छीन लिया।

छीना झपटी में सुनील कुमार मोटर साईकिल से गिर गए। युवक दोनों थैले लेकर वहां से फरार हो गए। आसपास खड़े कुछ लोगों ने बताया कि तीन युवक थे, जिनमे से दो मदीना मस्जिद वाले रोड व एक युवक राज टाकीज़ रोड की तरफ से भाग निकले। मौके पर पहुँची कोतवाली थाना पुलिस सीसीटीवी खंगालने में जुटी है। पुलिस ने मौका मुआयना कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।

अंधेरे का फायदा उठाया

राज टाकीज़ रोड पर हुई इस वारदात का मुख्य कारण रोड लाइटों का बंद होना है। राज टाकीज़ रोड से लेकर से मदीना मस्जिद तक रोड की लाइटें बंद रहती है। जिसके चलते अंधेरा रहता है। जिसका फायदा बदमाशों ने उठाया है।

Share This Article
Follow:
Firoz Usmani Tonk : परिचय- पत्रकारिता के क्षेत्र में पिछले 15 वर्षो से संवाददाता के रूप में कार्यरत हुंॅ, 9 साल से राजस्थान पत्रिका ग्रुप के सांयकालीन संस्करण (न्यूज़ टुडे) में जिला संवाददाता के रूप से कार्य कर रहा हंू। राजस्थान पत्रिका न्यूज़ चैनल में भी अपनी सेवाएं देता रहा हूं। एवन न्यूज चैनल में भी संवाददाता के रूप में कार्य किया है। अपने पिता स्व. श्री मुश्ताक उस्मानी के सानिध्य में पत्रकारिता की क्षीणता के गुण सीखें। मेरे पिता स्व.श्री मुश्ताक उस्मानी ने भी 40 वर्षो तक पत्रकारिता के क्षैत्र में कार्य किया है। देश के कई बड़े न्यूज़ पेपर से जुड़े रहे। 10 वर्ष दैनिक भास्कर में ब्यूरों चीफ रहें।