सवाई माधोपुर/शिवाड़ /अशोक कुमार सैनी ।राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे से भाजपा कार्यसमिति सदस्य और पूर्व जिलाध्यक्ष प्रेमप्रकाश शर्मा ने भाजपा की परिवर्तन यात्रा के दौरान मुलाकात की और शिवाड़ क्षेत्र की जनसमस्याओं से अवगत करवाया ।
शर्मा ने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को भाजपा सरकार में स्वीकृत शिवाड़ में सामुदायिक अस्पताल के सिर्फ कागचो में ही चलने आज तक 5 साल में कांग्रेस राज में इसकी बिल्डिंग के लिए बजट नही आने कोई विशेषज्ञ डॉक्टर यहां नही लगाने की जानकारी दी ।
इसके अलावा क्षेत्र की सबसे बड़ी मांग 132 केवी जीएसएस की जमीन मांगकर कुछ कांग्रेस के नेताओ के इशारे पर इसे स्वीकृति नही देने की जानकारी भी वसुंधरा राजे को दी साथ ही शिवाड़ में उपतहसील की जरूरत भी बताई ।
शिवाड़ क्षेत्र में कांग्रेस राज में प्रधानमंत्री की महवपूर्ण योजना जन जीवन मिशन से क्षेत्र के सभी गॉवो को जानकर कांग्रेस सरकार द्वारा वंचित रखने की जानकारी भी दी साथ ही कांग्रेस सरकार द्वारा यहां संचालित रोडवेज को बन्द करने के बारे में भी अवगत करवाया ।
जिस पर राजे ने भाजपा सरकार में शिवाड़ क्षेत्र की जनसमस्याओ को त्वरित निदान का भरोसा दिया और जनता के बीच भाजपा के कार्यकर्ताओं को ले जाकर जनता के बीच कांग्रेस की इन विफलताओ के प्रचार करने को भी कहा ।
राजे को दिया शिवाड़ आने का निमंत्रण
पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को शिवाड़ आकर शिवाड़ स्थित घुश्मेश्वर द्वादशवां ज्योतिर्लिंग दर्शन करने का आमंत्रण घुश्मेश्वर मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष प्रेमप्रकाश शर्मा ने दिया जिस पर वसुंधरा राजे ने जल्दी ही शिवाड़ आने का भरोसा दिया और 5 साल पूर्व शिवाड़ आयी हुई यादों को याद किया ।
खण्डार के टिकिट पर हुई चर्चा
परिवर्तन यात्रा के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने भाजपा कार्यसमिति सदस्य प्रेमप्रकाश शर्मा से लंबी मन्त्रणा खण्डार विधानसभा में भाजपा की जीत को लेकर और आगामी चुनाव में भाजपा के खण्डार प्रत्याशी के लिए की जिस पर प्रेमप्रकाश शर्मा ने कई बाते राजे को बताई और खण्डार विधानसभा के प्रत्याशी पर भी लंबी चर्चा की । ज्ञात हो कि पिछले 25 साल में भाजपा सिर्फ एक बार ही खण्डार विधानसभा का चुनाव जीत सकी है ऐसे में यह सीट भाजपा के लिए महत्वपूर्ण सीट है ।