
टोंक। गुर्जर समाज टोंक, अखिल भारतीय गुर्जर वीर महासभा एवं सर्व समाज महुआ ने गोपाल गुर्जर महुआ के मर्डर के हत्यारों को अतिशीघ्र गिरफ्तार कर फांसी की सजा देने की मांग को लेकर कलेक्टे्रट में प्रदर्शन किया और जिला कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देकर मृतक परिवार के एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी एवं 50 लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने की मांग की।
गुर्जर समाज के जिलाध्यक्ष रामलाल संडीला, पूर्व प्रधान टोंक जगदीश गुर्जर, जिला परिषद सदस्य हंसराज गुंजल, खिल भारतीय गुर्जर वीर महासभा के अध्यक्ष विनोद गुर्जर, देवराज, धर्मराज, रामलाल गुर्जर, कैलाश, दिनेश कुमार, गणेश, कुलदीप सहित सैकड़ो लोगों ने जिला कलेक्टर पहुंचे और कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन करते हुए जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया, जिसके बाद लोग रैली के रुप में कलेक्ट्रेट से प्रदर्शन करते हुए पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे और जिला पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी को ज्ञापन दिया।
ज्ञापन में बताया कि ग्राम महुआ निवासी गोपाल गुर्जर पुत्र मोतीलाल गुर्जर का 22 जनवरी की शाम को बेरहमी से निर्ममता पूर्वक 8-10 बदमाशों ने हत्या कर दी। जिसका पुलिस वृत्ताधिकारी, मेहदंवास थाना की उपस्थित में समस्त महुआ सकल समाज को यह आश्वासन दिया गया था कि 24 घंटे में अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा, लेकिन 6 दिन निकल जाने के बाद भी आरोपियों को गिरफ्तार नही किया गया।
इधर मृतक गोपाल गोपाल गुर्जर के परिजनो का रो-रो कर बुरा हाल हो रहा है। परिवार वालों को आश्वासन के अलावा कुछ नही मिल रहा है। उन्होंने मांग की है कि मृतक के परिवार में से एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी व 50 लाख रुपए की आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जाएं। मृतक के आरोपियो को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाएं।