मेघालय के राज्यपाल सत्यपाल मलिक 30 मई को निवाई के ग्राम किवाड़ा आऐंगे

Meghalaya Governor Satya Pal Malik will visit Kivada village of Niwai on 30th May.

टोंक। मेघालय के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ( Governor Satya Pal Malik ) सोमवार, 30 मई को निवाई के ग्राम किवाड़ा आऐंगे। जिला प्रशासन  से प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्यपाल  मलिक दोपहर 12 बजे तहसील निवाई के ग्राम किवाड़ा में  रालाबाबा धाम में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। अपरान्ह 2 बजे दादू दयाल गौशाला जाऐंगे। अपरान्ह 3 बजे दादू दयाल गौशाला से जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।