हर घर तिरंगा अभियान को लेकर भाजपा जिलाध्यक्ष की अध्यक्षता में मीटिंग

liyaquat Ali
2 Min Read

टोंक।  हर घर तिरंगा अभियान को लेकर भाजपा जिलाध्यक्ष राजेन्द्र जी पराना की अध्यक्षता में निवाई के गोविंद पैलेस पर मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमे आगामी कार्यक्रम की रूप रेखा को लेकर चर्चा की गई वही आपको बता दे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर आज़ादी के अम्रत महोत्सव पर चलाए जा रहे। 

हर घर तिरंगा अभियान को लेकर जिले मैं भाजपा जिलाध्यक्ष राजेंद्र पराना ने बताया कि भाजपा जिला महामंत्री प्रभु बाडोलिया कार्यक्रम संयोजक ओर मनोज पाटनी सह संयोजक है हर घर तिरंगा अभियान के प्रचार प्रसार के लिए तिरंगा यात्रा प्रभात फेरी वन्देमातरम गीत गायन सहित अन्य कार्यक्रम आयोजित होंगे ।

इस अभियान से हमारी युवा पीढी में तिरंगे के प्रति सम्मान और जुड़ाव को ओर बड़ा पाएंगे आदि पर चर्चा की गई आगे कार्यक्रमों को लेकर बुथ समितियों तक एवं शक्ति केंद्रों तक जाने की योजना बनाई गई एवं झंडा वितरण के लिए प्रत्येक घर झंडा लगे विषय पर चर्चा की गई। कार्यक्रम में सभी मंडल अध्यक्ष सभी मंडलों के हर घर तिरंगा अभियान के संयोजक सहसंयोजक मोर्चा के जिला अध्यक्ष मंडलों के मंडल प्रभारी एवं श्रेष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

श्री श्री 1008 श्री भेरूजी महाराज निवाई के ग्राम डींग की ढाणी चोरपुरा में रात्रि दंगल प्रोग्राम

निवाई पीपलू के विधानसभा क्षेत्र श्री श्री 1008 श्री भेरूजी महाराज निवाई के ग्राम डींग की ढाणी चोरपुरा में रात्रि दंगल प्रोग्राम में शामिल होने का अवसर प्राप्त हुआ ग्राम वासियों द्वारा दंगल व गीत भजनों द्वारा माला पहनाकर स्वागत किया गया राजू मीणा कोलीवाड़ा गायक कलाकार द्वारा अपनी मधुर आवाज में दंगल का शुभारंभ किया गायक कलाकार रामजीलाल बढ़ा द्वारा भी अपनी प्रस्तुति रखी व तमाम दंगल कलाकारो द्वारा सभी ने अपनी अपनी प्रस्तुति रखी में सभी ग्राम वासियो का धन्यवाद व्यक्त करना चाहता हु की आप अभी ने इतना मान सम्मान दिया साथ ही संत श्री श्री श्री 1008 श्रीराम महाराज भी मौजूद रहे

Share This Article
Follow:
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.