सामूहिक विवाह व प्रतिभा सम्मान समारोह की तैयारियों हेतु बैठक आयोजित

Reporters Dainik Reporters
2 Min Read

टोंक।  साहू समाज का प्रतिभा सम्मान समारोह तथा सामूहिक विवाह सम्मेलन 3 व 4 नवम्बर को उसकी विभिन्न प्रकार की बोलियों बाबत रविवार को सीताराम मंदिर में समाज की बैठक आयोजित की गयी।मन्दिर ट्रस्ट अध्यक्ष माधोदास साहू ने बताया कि बैठक में भगवान श्री लक्ष्मीनारायण जी की मूर्ति की प्राणप्रतिष्ठा एवं स्वर्ण कलश की बोली 31000 रुपये रामअवतार बलरेवा, रजत कलश 7100रुपये रामअवतार बलरेवा , ताम्र कलश 8100रुपये बनवारीलाल जंद, गंगाचरी 9100रुपये सत्यनारायण राजोरा, प्रथम घोड़ी 4100रुपये रामबाबू सुरेलिया, द्वितीय घोड़ी 4100रुपये पार्षद रामचरण मंगलुण्डिया के नाम रही।

प्रतिभा सम्मान हेतु स्मृतिचिन्ह माधोदास साहू, मेडल रामावतार चौहान, सर्टिफिकेट मय फोल्डर स्वoरामेश्वर साहू, रामेश्वर मिष्ठान भंडार की और से देने की घोषणा की गई।3 नवम्बर को गोविन्द देव मंदिर छोटा तख्ता से कलश यात्रा प्रातः 9 बजे रवाना होगी जिसके प्रभारी पार्षद बादल साहू पार्षद रामचरण साहू व विश्वजीत राठौर को बनाया गया।

बैठक में सीताराम मंदिर ट्रस्ट अध्यक्ष माधोदास साहू, पार्षद बादल साहू, पार्षद रामचरण साहू, रामावतार चौहान, कैलाश बलसोरा, रामावतार बलरेवा, जुगल बलरेवा, किशनलाल आसरवा, जगदीश चौधरी, जगदीश बहीर, धनराज साहू, सूरज साहू, महावीर साहू, रमेश गुलानिया, विशाल पहलवान, विश्वजीत साहू, सत्यनारायण झालीवाल, कन्हैया पटेल, मुन्ना जी बियानी, श्यामजी बियानी, टीकम साहू, चंद्रप्रकाश साहू, प्रकाश पंचोली, बनवारीलाल, शम्भू बरुनिया सहित प्रत्येक घर से साहू समाज बंधु उपस्थित थे।

Share This Article
[email protected], Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.