पूर्व जिला प्रमुख चौधरी के साथ पुलिस द्वारा किए दुव्यर्वहार की बैैठक में सर्व समाज के लोगों ने की निंदा

टोंक। पूर्व जिला प्रमुख रामबिलास चौधरी व ग्रामीणों के साथ बुधवार को बरोनी थाना क्षेत्र में बजरी रायल्टी के विरोध में किए जाम के दौरान पुलिस अधिकारियों व पुलिस कर्मियों द्वारा दुव्र्यव्हार के मामले में गुरुवार को सर्व समाज के लोगों की बैठक डाक बंगला टोंक में हुई, जिसमें पूर्व जिला प्रमुख चौधरी के साथ पुलिस द्वारा किए गए दुव्र्यवहार की निंदा की गई।

बैठक के बाद सर्व समाज के लोग रैली के रुप में प्रदर्शन करते हुए जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर प्रदर्शन किया। जहां पर सर्व समाज के लोगों ने पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी से मिलकर दोषी पुलिस कर्मियों को बर्खास्त करने की मांग की।

जानकारी के अनुसार बुधवार को बरोनी थाना क्षेत्र के मालपुरा रोड़ पर टोल पर बजरी रायल्टी ठेकेदार के खिलाफ जाम लगा दिया और मामले की सूचना पर पहुंचे पूर्व जिला प्रमुख रामबिलास चौधरी सहित ग्रामीणों के साथ पुलिस अधिकारियों व पुलिस कर्मियों ने दुव्र्यवहार व मारपीट की और पूर्व जिला प्रमुख चौधरी को हिरासत में लेकर छोड़ दिया था।

जिससे जिले सहित प्रदेश में राजनीति गर्मा गई और जाट समाज सहित सर्व समाज में रोष व्याप्त हो गया। गुरुवार को जिला प्रमुख रामबिलास चौधरी के साथ किए दुव्र्यवहार के विरोध में डाक बंगला टोंक में सर्वसमाज की बैठक हुई, जिसमें पूर्व जिला प्रमुख रामबिलास चौधरी के साथ पूर्व कांग्रेस जिलाध्यक्ष आत्माराम गोयल, प्रदेश कांग्रेस सदस्य सऊद सईदी,

पूर्व विधायक कमल बैरवा, नगर परिषद सभापति अली अहमद, मणिकांत गर्ग, पूर्व उपसभापति सलीमुद्दीन खान, पूर्व प्रधान जगदीश गुर्जर, पूर्व डीआर कैलाश देवी मीणा, किशन गोपाल विजय, मेहमूद शाह, सुभाष मिश्रा, हरिकृष्ण शर्मा, पार्षद विकास लोदी, मो. जाकिर हुसैन झिराना, हंसराज गाता, खलील दादा, सेवादल जिलाध्यक्ष अ. खालिक खान,

शाहेब अहमद एडवोकेंट, हरिभजन गुर्जर, मासूम अली, शंकर चौधरी, जावेद चिश्ती, पूर्व प्रधान देवली जगदीश चौधरी, उनियारा से हरक चंद गोलेछा, निवाई रामराय मीणा, राजेश चौधरी, जितेन्द्र चौधरी, पीपलू रामगोपाल मीणा, मालपुरा से गोपाल गुर्जर, आकाश बैरवा, लोकेश चौधरी देवपुरा, रामकिशन फौैजी दूनी, रामस्वरुप चौधरी, कैलाश आर्यवीर,

टोडारायसिंह से रतन लाल खोखर सहित सर्व समाज के लोगों ने इस घटना की निंदा करते हुए दोषी पुलिस कर्मियों को बर्खास्त करने की मांग की। इसके बाद सर्व समाज के लोग रैली के रुप में प्रदर्शन करते हुए पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंच गए।

जहां पर जिला प्रमुख चौधरी सहित सर्व समाज के प्रमुख लोग जिला पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी से मिले और पुलिस द्वारा किए गए दुव्यर्वहार व मारपीट की घटना की निंदा करते हुए दोषी पुलिस कर्मियों को बर्खास्त करने की मांग की।