टोंक । ( विनोद सांखला ) राजस्थान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निर्देश पर मिशन 2030 के तहत राजीव गांधी सेवा केन्द्र पीपलू में शुक्रवार को सीएलजी सदस्य व सुरक्षा सखियों की मिटिंग का आयोजन हुआ । कम्युनिटी पुलिसिंग एवं मोनिटरिंग यूनिट अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस राजस्थान जयपुर एवं जिला पुलिस अधीक्षक टोंक राजर्षि राज वर्मा के आदेशानुसार व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आदर्श चौधरी,
पुलिस उप अधीक्षक वृत्त पीपलू इन्दु लोदी के निर्देशानुसार थानाधिकारी पीपलू जयमल सिंह , थानाधिकारी थाना बरौनी राजकुमार नायक ने 1 सितंबर शुक्रवार को राजीव गांधी सेवा केन्द्र परिसर पीपलू में पुलिस थाना पीपलू व बरौनी थाना क्षेत्र के 20 सीएलजी सदस्यों एवं 7 सुरक्षा सखियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंन्स में शामिल होकर विचार विमर्श व सीएलजी सदस्यों और सुरक्षा सखियों से सुझाव प्राप्त किए ।
सीओ पीपलू इन्दु लोदी ने मीडिया को बताया कि सभी पुलिस थानों में पुलिस कर्मियों को सायबर एक्सपर्ट का प्रशिक्षण दिया जा रहा है ताकि सायबर खतरों को लोकल लेवल पर निपटा जा सके ।
थानाधिकारी बरौनी राजकुमार नायक ने बताया कि बैठक में आगामी विजन 2030 को लेकर पुलिस और आम जनता में बेहतर समन्वय, अपराध नियंत्रण, महिला अत्याचार और बाल अपराध अत्याचार नियंत्रण,जन-सेवाओ की बेहतर प्रदायगी, मानव संसाधन का विकास को लेकर उपस्थित सदस्यों से सुझाव मांगे गए तथा विचार विमर्श किया गया नायक ने सीसीटीवी कैमरों पर खासकर फोकस करने की अपील की
पीपलू थानाधिकारी जयमल सिंह ने बताया कि विजन 2030 में तकनीक को लेकर बेहद बदलाव आने की संभावना है। ऐसे में ऑनलाईन ठगी, बच्चों में मोबाईल गेम खेलने की प्रवृति सहित सायबर क्राइम पर अंकुश लगाने के लिए सभी को आगे आना होगा। उपस्थित सीएलजी सदस्यों व सुरक्षा सखियों का सर्वे फार्म भरवा कर राजस्थान मिशन 2030 के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की गई।