उनियारा तहसील माली समाज द्वारा माता सावित्रीबाई फुले की जयंती मनाई

Reporters Dainik Reporters
2 Min Read

उनियारा। उनियारा में मंगलवार को माता सावित्रीबाई फुले जयंती का कार्यक्रम महात्मा ज्योतिबा फुले छात्रावास उनियारा में मनाया गया । आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि टोंक जिला माली समाज के पूर्व अध्यक्ष बद्री भारती व कार्यक्रम की अध्यक्षता राजू लाल सैनी सेवानिवृत ग्राम सेवक हुकमपुरा ,विशिष्ट अतिथि माली समाज जिला उपाध्यक्ष हरी नारायण सैनी बाली थल कजोड़ सैनी मुबारकनगर, रमेश सैनी कंपाउंडर मोहम्मद गढ़,

हरिगोविंद अध्यापक चौरू, तेजपाल सैनी उनियारा शहर अध्यक्ष,बनवारी लाल सैनी कर्मचारी संगठन अध्यक्ष रहे, कार्यक्रम का शुभारंभ पहले सावित्री बाई फुले के छाया चित्र पर माला दीप प्रज्वलित कर की गई। मां सावित्री बाई फुले जी की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए।

जिला उपाध्यक्ष ने बताया कि सावित्री बाई ने नारी शिक्षा को लेकर अलख जगह जगह जगाई। भारत वर्ष देश की प्रथम महिला शिक्षिका सावित्रीबाई फुले जब बालिकाओं को पढ़ाने के लिए जाया करती थी, तो लोगों द्वारा उनके ऊपर कीचड़ फेंका करते थे व अपमानित किया जाता था ।

फिर भी वह निडर होकर शिक्षण कार्य किया करती थी वह अपने को ही गुरु मानती थी। इस अवसर पर , शंकर लाल सैनी उपाध्यक्ष उनियारा, हेमराज सैनी, लोकेश सैनी ,धनराज सैनी ,पंकज सैनी, , तहसील उपाध्यक्ष मोहन लाल सैनी, पूर्व अध्यक्ष ,रामकिशन सैनी अमीरगंज , रामेश्वर सैनी जीएसएस बाली थल,नारायण सैनी उनियारी,

बिरधि चंद सैनी, हरगोविंद सैनी, खानजी सैनी,,फुले बिग्रेड के शहर अध्यक्ष विष्णु सैनी,नरेंद्र सैनी उनियारा, कमलेश सैनी हुकमपुरा ,धनराज सैनी, राकेश सैनी अशोक सैनी सहित माली समाज के कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Share This Article
[email protected], Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.