माली समाज का 22 अप्रैल को होगा लघु पुष्कर मांडकला में विवाह सम्मेलन

Marriage conference of Mali Samaj will be held on April 22 in Pushkar Mandkala

उनियारा/ अशोक कुमार सैनी । नगरफोर्ट कस्बे के लघु पुष्कर मांडकला सरोवर के तट पर स्थित माली समाज के श्री कल्याण भगवान मंदिर परिसर में 22 अप्रैल (अक्षय तृतीया) को होने वाले सामूहिक विवाह सम्मेलन की बैठक कर शनिवार को विशाल जुलूस के साथ ध्वज रोपण किया गया।

सामूहिक विवाह सम्मेलन के कार्यकारी अध्यक्ष किशन लाल सैनी नगरफोर्ट ने बताया कि शनिवार सुबह देवनारायण भगवान मंदिर परिसर (रामसागर) मे ध्वज की बोली लगाई गई। ध्वज की बोली रामलाल सैनी बिलासपुर ने 31 हजार रुपए लगाकर ध्वज पूजन सौभाग्य प्राप्त किया।

ध्वज को विशाल जुलूस के साथ बैंड-बाजे के साथ ध्वज पूजन कर रवाना किया गया। विशाल जुलूस रामसागर, हीरापुरा, मालीपुरा, नगरफोर्ट होते हुए विवाह सम्मेलन स्थल मांडकला पहुंचा।

जुलूस में माली समाज के सेकडों महिला एवं पुरुष नाचते गाते हुए रवाना हुए। समाज के लोगों ने जुलूस का जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया।

इस अवसर पर विवाह सम्मेलन अध्यक्ष देवाराम सैनी, मंदिर निर्माण समिति अध्यक्ष जगदीश सैनी, राजू लाल सैनी हुकमपुरा, मंदिर निर्माण समिति कोषाध्यक्ष रामलाल सैनी, रतिराम सैनी मोहम्मदगंज, औम प्रकाश सैनी नगरफोर्ट,

महेंद्र सैनी, त्रिलोक सैनी, अनिल सैनी, भंवरलाल सैनी सोनवा, रूपनारायण सैनी, हरिनारायण सैनी, रतन लाल सैनी, जगदीश सैनी सहित सैकड़ों समाज के लोग उपस्थित थे।