Todaraisingh News । सरकार गांवोंं में स्वच्छता को लेकर गली मोहल्लों में सीसी सड़क बनाने का कार्य कर रही है, तािक गांवों में गंदगी नहीं रहे, मौसमी बीमारियां नही पनपे, लेिकन मांदोलाई गांव में सीसी सड़क व नािलयों पर ही कब्जा कर पानी को आमरास्ते जाने दे रहे है। यहां मुख्य मार्ग पर सीसी सड़क व नािलयां बनी होने के बाद भी कुछ प्रभावशाली लोगों ने नािलयों को रोक देने से गांव का गंदा पानी सड़क पर आने दिया जा रहा है।
जिससे आवागमन में परेशानी का सामना करना पड रहा है। वहीं चारभुुजानाथ मंदिर व शिव मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं को भी काफी परेशानी होती है। गांव में जाटों के मोहल्ला में पंचायत की ओर से गत दो साल पहले सीसी सड़क व नाली निर्माण करवाया गया था, लेिकन इसी मोहल्ला में प्रभावशाली व बाहुबली लोगों ने नाली पर कब्जा कर लिया है, जिससे गंदा पानी सड़क पर फैल जाता है, जिससे जलजनित रोग होने की संभावना बनी हुई है।
इस सम्बंध में ग्रामीणों ने पंचायत प्रशासन काे कई बार अवगत कराया है, लेकिन इस ओर ध्यान नहीं िदया जा रहा है। इस सम्बंध में ग्रामीणों ने उपखण्ड अधिकारी को भी शिकायत दर्ज करवाई है। इसी प्रकार गांव के नीलकण्ठ महादेव मंदिर के सामने भी गंदा पानी जमा रहता है। इस पर कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है। इसी प्रकार गांव पंद्राहेडा में सरकारी विद्यालय व उपस्वास्थ्य केंद्र के सामने रास्ते में बरसात के पानी की निकासी नहीं होने से कीचड जमा हो रहा है। यहां भी आवागमन में काफी परेशानी का सामना करना पड रहा है।