टोंक में पार्टी में हवाई फायर का लाइव वीडियो बनाना भारी पड़ा, निवाई थाना पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर सहित 8 बदमाशों को पकड़ा

liyaquat Ali
2 Min Read

टोंक ।  टोंक जिले में एक पार्टी में हवाई फायर का लाइव वीडियो बनाना भारी पड़ गया, जब जिले के निवाई मुख्यालय में 13 जनवरी की रात जन्मदिन की पार्टी में पिस्टल से हवाई फायर कर लाइव वीडियो बनाया गया। वीडियो सामने आने के बाद निवाई थाना पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर राजू पंडित उर्फ अविनाश और गैंग में शामिल 8 अन्य बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया।

इस मामले में  जब इन बदमाशों से पुलिस ने पूछताछ की तो कई खतरनाक और आपराधिक मंसूबों का खुलासा हुआ। पड़ताल में सामने आया कि राजू पंडित नें जयपुर के व्यवसायी सीताराम पोसवाल को धमकी देते हुए उसकी जान बख्शने के बदले 50 लाख रूपए की मांग की थी, जिसके बाद व्यवसायी को मारने के मकसद से निवाई के राजकीय महाविद्यालय के छात्रसंघ उद्घाटन कार्यक्रम में पहुंचे थे। यहीं वह व्यवसायी कार्यक्रम में हिस्सा लेने आया था।

लेकिन पुलिस का कड़ा पहरा होने के चलते साजिश नाकाम हो गई। इसी कार्यक्रम में पूर्व मंत्री और राज्यसभा सांसद डॉ. किरोड़ी लाल मीणा की पत्नी गोलमा देवी मुख्य अतिथि भी थी। पुलिस के मुताबिक इन बदमाशों का लाइव वीडियो बनाने का मकसद डर पैदा करना था।

निवाई डीएसपी संदीप सारस्वत ने बताया कि इन लोगों का उसी दिन सीताराम पोसवाल की हत्या का इरादा था, लेकिन वहां आसपास पुलिस का पहरा होने के चलते उनका प्लान कामयाब नहीं हो सका, उसी रात ये निवाई रोड़ स्थित कच्ची बस्ती में पहुंचे और वहां एक साथी की बर्थ डे पार्टी बनाते हुए डीजे की धुनों के बीच कई बार हवाई फायर करते हुए अपना विडियो लाइव किया।

डीएसपी के अनुसार ये अपना वीडियो लाइव कर व्यवसायिक नगरी निवाई के व्यापारियों में खौफ पैदा करना चाहते थे। इन  गिरफ्तार 8 बदमाश में निवाई निवासी मनीष मीणा, विकास मीणा, राधेश्याम गुर्जर, आशाराम गुर्जर है. जबकि दौसा निवासी मान सिंह, जयपुर के कोटखावदा निवासी कैलाश गुर्जर और मुकेश गुर्जर है।

Share This Article
Follow:
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.