मदरसा पैराटीचर्स ने निकाली आक्रोश रैली,सरकार को फिर याद दिलाया वादा,नियमित करने की मांग

Firoz Usmani
2 Min Read

टोंक (फ़िरोज़ उस्मानी)। राजस्थान सरकार के खिलाफ वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए आज टोंक जिले के मदरसा पैराटीचर्स ने आक्रोश रैली निकाल कर प्रदर्शन किया। तथा नियमित करने की मांग का टोंक एसडीएम नित्या के को ज्ञापन भी सौंपा।

ज़िले के हज़ारों मदरसा पैराटीचर्स रैली के रूप में बड़ा कुआं क्षेत्र से मुख्य बाजारों से होते हुए घंटा घर पहुचे। जहां उन्होंने जमकर राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। ढोल नगाड़ों के साथ पहुँचे पैराटीचर्स ने सरकार पर आरोप लगाते हुए बताया कि चुनाव के समय मदरसा पैराटीचर्स को नियमित करने का वादा किया था, सरकार अपने कार्यकाल के तीन वर्ष पूरे कर चुकी है।

बावजूद इसके उनको अब तक परमानेंट नही किया गया। इसके साथ ही मदरसा पैराटीचर्स ने सरकार को चेताया है कि उनकी मांग नही मानी गई तो वो बड़ा आंदोलन करेगी। दरअसल काफी लंबे समय से पैराटीचर्स अपनी नियमित करने की मांग को उठा रहे है, इसके लिए समय समय पर आंदोलन भी करते आ रहे है।

जयपुर में अनशन चालू है

नियमतिकरण की मांग को लेकर जयपुर के शहीद स्मारक पर शमशेर भालू पिछले 50 दिनों से अनशन पर बैठे है।

भाजपा सरकार में हुए थे नियमित

वहीं दूसरी और भाजपा सरकार ने 2007 में 32 हज़ार पैराटीचर्स को प्रबोधक बनाते हुए नियमित किया था, लेकिन बचे हुए 8 से 10 हज़ार पैराटीचर्स को कांग्रेस सरकार नियमित नही कर पाई है।

Share This Article
Follow:
Firoz Usmani Tonk : परिचय- पत्रकारिता के क्षेत्र में पिछले 15 वर्षो से संवाददाता के रूप में कार्यरत हुंॅ, 9 साल से राजस्थान पत्रिका ग्रुप के सांयकालीन संस्करण (न्यूज़ टुडे) में जिला संवाददाता के रूप से कार्य कर रहा हंू। राजस्थान पत्रिका न्यूज़ चैनल में भी अपनी सेवाएं देता रहा हूं। एवन न्यूज चैनल में भी संवाददाता के रूप में कार्य किया है। अपने पिता स्व. श्री मुश्ताक उस्मानी के सानिध्य में पत्रकारिता की क्षीणता के गुण सीखें। मेरे पिता स्व.श्री मुश्ताक उस्मानी ने भी 40 वर्षो तक पत्रकारिता के क्षैत्र में कार्य किया है। देश के कई बड़े न्यूज़ पेपर से जुड़े रहे। 10 वर्ष दैनिक भास्कर में ब्यूरों चीफ रहें।