लंपी स्किन डिजीज : पशुधन को बचाना प्राथमिकता – चिन्मयी गोपाल

Sameer Ur Rehman
3 Min Read

टोंक। टोंक जिला कलेक्टर चिन्मयी गोपाल ने कहा कि जिला प्रशासन, पशुपालन विभाग एवं अन्य विभागों द्वारा लंपी स्किन डिजीज से गौवंश को बचाने में पूरी तत्परता से कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हमारी प्राथमिकता है कि आमजन, स्थानीय जनप्रतिनिधि, भामाशाह, गौशाला प्रबंधक, पशुपालकों के सहयोग से इस बीमारी को नियंत्रित कर पशुधन को बचाया जा सके। आयुर्वेद विभाग के सहयोग से पारंपरिक पद्धति से पशुओं की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाकर भी लंपी स्किन डिजीज से मुकाबला करने का प्रयास किया जा रहा है। साथ ही गौशालाओं की साफ-सफाई, सोडियम हाइपोक्लोराइट के छिड़काव, फॉगिंग, संक्रमित पशुओं के आइसोलेशन एवं क्वारंटीन पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है।

 

ग्राम पंचायत स्तर पर सर्वे, उपचार एवं जागरूकता पर फोकस

जिला कलेक्टर ने बताया कि लंपी स्किन डिजीज की रोकथाम के लिए सर्वे, उपचार एवं जागरूकता पर फोकस किया गया है। ग्राम पंचायत सरपंच के नेतृत्व में पंचायत स्तरीय टीम कृषि पर्यवेक्षक, ग्राम विकास अधिकारी /कनिष्ठ सहायक, पटवारी,एएनएम, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के माध्यम से संपूर्ण अभियान का समय बद्ध एवं प्रभावी रूप से क्रियान्वयन किया जा रहा है। क्लस्टर स्तर पर कार्यक्रम निर्धारित कर ब्लॉक में कार्यरत पशु चिकित्सकों के माध्यम से पशुओं का स्वास्थ्य परीक्षण करने की व्यवस्था की गई है।

लंपी स्किन डिजीज की रोकथाम को लेकर पशुपालकों को पंपलेट, बैनर, ध्वनि विस्तारक यंत्रों के माध्यम से जागरूक किया जा रहा है।

 

मेडिसिन एवं वैक्सीन की पर्याप्त आपूर्ति सुनिश्चित रहे

जिला कलेक्टर ने बताया कि गौवंश में फैली लंपी स्किन डिजीज की रोकथाम व नियंत्रण के लिए पशुपालन विभाग को मेडिसिन व वैक्सीन की आपूर्ति सुनिश्चित रखने के निर्देश दिए गए है। इसके लिए पशुपालन विभाग की नोडल स्तरीय टीम को वाहन उपलब्ध कराया गया है।

 

जिला दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड टोंक भी कर रहा है बचाव में सहयोग

जिला कलेक्टर के निर्देश पर जिला दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड टोंक में लंपी स्किन डिजीज की रोकथाम एवं बचाव कार्यों में लगातार सहयोग कर रहा है। प्रबंध संचालक सुबे दीन खान ने बताया कि संघ द्वारा गॉट पॉक्स वैक्सीन 550- वायल(डोज-18150) क्रय कर 1 वायल (डोज-33) दोलता समिति पर टीकाकरण करवाया गया है एवं शेष वायल 384(डोज-12672) पशुपालन को दी गई है।

 

विधायक कोष से मिली दवाई क्रय के लिए 15 लाख की राशि

लंपी स्किन रोग के निदान के लिए दवाइयां क्रय करने के लिए विधायक कोष से टोंक विधायक  सचिन पायलट द्वारा 10 लाख रुपए एवं मालपुरा- टोडारायसिंह विधायक  कन्हैया लाल चौधरी द्वारा 5 लाख रुपए की अनुशंसा की गई है।

Share This Article
Follow:
Editor - Dainik Reporters http://www.dainikreporters.com/