लूट व फायरिंग की घटनाओं में शेष चौैथा आरोपी भी गिरफ्तार

Dr. CHETAN THATHERA
3 Min Read

Tonk News । जिला पुलिस की टीम ने निवाई व पीपलू क्षेत्र में फायरिंग कर लूट की वारदातों के मामले में जारी कार्यवाही में चौथे आरोपी को बौंली क्षैत्र के जंगलो से गिरफ्तार कर उसके कब्जे से रैकी में प्रयुक्त मोटरसाईकिल की है।

जिला पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश वर्मा ने बताया कि 17 जुलाई को थाना निवाई जिला टोंक में झिलाय रोड पेट्रोल पम्प पर रात्रि समय करीबन 10.30 पर एक वर्ना गाडी में 4 नकाबपोश व्यक्ति लूट के उद्देश्य से आये तथा पैसे नही देने पर पेट्रोल पम्प के सेल्समेन के साथ जोर जबरदस्ती कर फायरिंग की घटना को अंजाम दिया।

वंहा से मुल्जिम घटनास्थल से फरार होकर महावीर ढाबे तिराहे पर नाकाबन्दी कर रही पुलिस टीम पर फायरिंग करते हुये जयपुर की तरफ फरार हो गये। घटना के दूसरे दिन 18 जुलाई को थाना पीपलू के कठमाना क्षेत्र में एक मोटर साईकिल चालक को रोककर उसके साथ लूट के उद्देश्य से फायरिंग की जिससे मोटर साईकिल चालक दिलीप खटीक को जांघ पर गोली लगी।

इस टीम साईबर सैल टोंक कानि. राजेश, महिला थाने से कानि. अब्दुल वहाब, थाना निवाई से जीतपाल, मुकेश, नीरज, पुलिस लाईन टोंक से कानि. राधाकिशन को मुखबीर खास व तकनीकी सहायता से पता चला कि लूट व फायरिंग की वारदातों में शामिल शेष आरोपी सुरज शर्मा पुत्र रामजीलाल शर्मा जाति शर्मा निवासी खणदेवत रोड निवाई थाना निवाई जिला टोंक के बौंली थाना क्षैत्र के जैतपुरा गांव के आस-पास कही छुपा हुआ है।

जिस पर तकनीकी सहायता से सुरज शर्मा को थाना बौंली के जैतपुरा गांव के जंगलो से गिरफ्तार कर कब्जे से एक मोटर साईकिल भी जप्त की गई है। उक्त मोटरसाईकिल से आरोपियों ने 17 18 जुलाई को कठमाणा लूट व फायरिंग में रैकी करने में प्रयोग में ली गई थी।

जिस पर मोटर साईकिल को जप्त कर अनुसंधान जारी है। इन वारदातो में शामिल 3 मुल्जिमानों को पूर्व में गिरफ्तार किया जा चुका है। आरोपी से गहनता से पूछताछ की जा रही है। आरोपी से अनुसंधान में और भी वारदातों का खुलासा होने की संम्भावना है ।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम