लोकसभा आम चुनाव-2024 : चेक पोस्ट पर निगरानी दल वाहनों के आवागमन पर रखें पैनी नजर-उप जिला निर्वाचन अधिकारी

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

टोंक। लोकसभा आम चुनाव-2024 के तहत अवैध सामग्रियों के परिवहन को रोकने एवं कार्यवाही को लेकर उड़न दस्ता दल (एफएसटी) तथा स्थैतिक निगरानी दल (एसएसटी) की समीक्षा बैठक उप जिला निर्वाचन अधिकारी सुरेश चौधरी की अध्यक्षता में शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई। उन्होंने कहा कि प्रत्येक चैक पोस्ट पर निगरानी दल वाहनो के आवागमन पर पैनी नजर रखें और संदिग्ध वाहनों पर तत्काल प्रभाव से कार्यवाही करें।

बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि दल अपने क्षेत्र में अवैध शराब, अधिक मात्रा में नकदी, अवैध हथियार, ड्रग्स के आवागमन सहित असामाजिक तत्वों के आवाजाही पर नजर रखे। साथ ही, संपूर्ण जांच प्रक्रिया की वीडियोग्राफी की जाएगी। उन्होंने कहा कि जांच के दौरान नियम से अधिक नकदी पायी जाती है, तो वह जब्त की जाएगी।S.C.G.C.I SCHOOL TONK

साथ ही, यदि किसी वाहन में पोस्टर निर्वाचन सामग्री, मादक पदार्थ, हथियार, मूल्य से अधिक उपहार की वस्तुएं लायी जा रही, अथवा उनके पास कोई गैर कानूनी वस्तुएं पायी जाती है तो जांच कर उसे जब्त किया जायेगा।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि वाहनों की जांच के समय यह सुनिश्चित किया जाये कि आम नागरिकों एवं यात्रियों के साथ सम्मानजनक व्यवहार किया जाये। बैठक में डीओआईटी के संदीप कुलश्रेष्ठ, कोषाधिकारी हरीश लालावत भी मौजूद रहे।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम