
टोंक। भाजपा विधायक अजीतसिंह मेहता ने टोंक विधानसभा सीट से दूसरी पारी खेलने के लिए गुरूवार को नामांकन पर्चा दाखिल किया। जिस दौरान राज्यसभा सांसद नारायणलाल पंचोरिया ,भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष शंकर लाल ठाडा एवं भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा राजस्थान के पूर्व अध्यक्ष सतीश चन्देल सहित हजारों कार्यकर्ता मौजूद थे।
विधायक मेहता अग्रवाल धर्मशाला टोंक से ढोल नगाडो से भाजपा कार्यकर्ताओं को लेकर रवान हुए जिस दौरान रास्ते में जगह-जगह आतिशबाजी एवं फूलमालाओं व साफा बंधवा करके स्वागत किया गया। विधायक मेहता के पक्ष में जम करके नारेबाजी की गई वहीं विधायक मेहता जुलूस के रूप में एपीआरटी पहुॅंचे जहां तीन नामांकन पत्र भाजपा प्रत्याशी के रूप में रिर्टनिंग ऑफिसर सी एल शर्मा के समक्ष प्रस्तुत किये।
विधायक अजीतसिंह मेहता के साथ उनके पिता उम्मेदसिंह मेहता, विधायक की धर्मपत्नी निर्मला मेहता ,सुपुत्र विशाल मेहता ,भाई दिलीप सिंह मेहता सहित काफी कार्यकर्ता मौजूद थे।