उखलाना में श्री शैषावतार क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ।

गांवों में प्रतिभाओं की कमी नहीं, उनको तराशकर सही दिशा देने की आवश्यकता : प्रेमचन्द बैरवा

अलीगढ़ (शिवराज मीना)। कस्बे के निकटवर्ती ग्राम उखलाना में नेहरू नवयुवक मण्डल उखलाना व ग्रामवासियों के संयुक्त तत्वावधान में श्री शैषावतार क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारम्भ बुधवार को हुआ।
नेहरू नवयुवक मंडल के अध्यक्ष देशराज मीना ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एससी-एसटी-ओबीसी संयुक्त संघर्ष समिति के ब्लॉक अध्यक्ष व सहायक अभियंता प्रेमचन्द बैरवा तथा अध्यक्षता में देवली उनियारा विधानसभा क्षेत्र के जनसेवक कजोडमल मीना नेताजी एवं विशिष्ट अतिथि अखिल भारतीय मीणा महासभा के प्रदेश संयुक्त सचिव व व्याख्याता बंशीलाल मीना रहे।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एईएन प्रेमचन्द बैरवा ने कहा कि आज गांवों में प्रतिभाओं की कमी नहीं है, बस आवश्यकता है उनको सही दिशा में मार्गदर्शन देने व तराशने की, साथ ही बताया कि हमें वैज्ञानिक दृष्टिकोण युक्त, अंधविश्वास मुक्त सोच अपनाकर आगे बढना चाहिए।

https://youtu.be/TsgGPj9cuOs

अध्यक्षता कर रहे कजोडमल नेताजी ने कहा कि प्रत्येक खेल में एक सिक्के की तरह दो पहलू होते है, जिसमें एक की हार व एक की जीत निश्चित होती है, हमें हार से निराश नहीं होकर जीत के प्रयास करने चाहिए। वही कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि व्याख्याता बंशीलाल मीना ने कहा कि खेलो से व्यक्ति का शारिरिक ही नहीं बल्कि मानसिक विकास भी होता है, ऐसे में खेलो का आयोजन समय समय पर होता रहना चाहिए। इसी क्रम में विशिष्ट अतिथि एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष जसराम मीना ने कहा कि खिलाड़ी खेलों को खेल की भावना से खेलते हुये, बिना किसी मनमुटाव के खेलें।
इस अवसर नवयुवक मंडल उखलाना के संरक्षक व व्याख्याता शान्तिलाल मीना, मण्डल अध्यक्ष देशराज मीना, पूर्व मण्डल अध्यक्ष व प्रतियोगिता संयोजक माखनलाल मीना, सावलराम मीना, सतीश गोठवाल, मेघराज मीना, जेईएन धनराज मीना, मुकेश, विनोद, बलराम मीना, चेतराम, प्रधान, राजेश, भारत, महेन्द्र, खुशवीर, इन्द्रेश, राहुल, राकेश, दिलराज आदि युवा मौजूद रहे।
प्रतियोगिता का प्रथम मैच रूपनगर व पाटोली तथा द्वितीय मैच रूज्या व बामनियां एवं तृतीय मैच बगीना व सुरेली के बीच हुआ। जिसमें रूपनगर, रूज्या व बगीना टीम विजेता रही, सभी विजेता टीमों को समापन के अवसर पर सम्मानित किया जावेगा।