आधा दर्जन लोग घायल
टोंक(एस। एन चावला ) । रविवार को कोतवाली थानान्तर्गत बहीर मोहल्ले मे आज सवेरे पुरानी रंजिस को लेकर दो गुटो मे लाठी भाटा जंग हो गई। जिसमे दो महिलाओ के अलावा आधा दर्जन लोग घायल हो गये। मारपीट की घटना की सुचना पर थानाधिकारी बीएल मीणा पुलिस बल के साथ मोके पर पहुचे व दोनो पक्षो के सभी घायलो को सआदत अस्पताल पहुचाया।
पुलिस के अनुसार बहीर निवासी मो. अली कायमखानी व उसके भाई इमरान मे कोई रिश्ता टूट जाने से रंजिस चली आ रही थी। रविवार को उसी बात का उलाहना देने पर दोनो पक्षो के बीच पथराव हो गया तथा एक दूसरे पर लाठियो से वार करना शुरू कर दिया। जिसमे एक पक्ष से समीर पुत्र हनीफ, इमरान व शहजाद कायमखानी पुत्र अमीर निवासी मैहन्दी बाग व दूसरे पक्ष से मो. अली, शेरा उर्फ मोहब्बत, सददाम, रादिया पुत्री मो. कमर बहीर टोंक, अफजल व भूरी बी घायल हो गये। मोके पर पुलिस बल तेनात किया गया है तथा ओर से परस्पर दर्ज मुकदमो मे पुलिस जांच कर रही है।