मालपुरा का सरकारी अस्पताल बना नर्सिंग कर्मियों की प्रयोगशाला

मालपुरा । बेंगलुरु से नर्सिंग कर लौटे नर्सिंग कर्मी इन दिनों मालपुरा के सरकारी अस्पताल बेरोकटोक अनाधिकृत रुप से प्रवेश कर भर्ती रोगियों पर अपनी प्रेक्टिस कर रहे है। एक रोगी अथवा घायल के भर्ती होने पर5से7नर्सिंग कर्मी उसके उपचार के लिए उसे घेर लेते है। 8 से 10 बार में भी इन से इंजेक्शन व ग्लूकोज नहीं लग पाती हैं तो घायल दर्द से चीख पुकार करता देखा जा सकता है।इन नर्सिंग कर्मीयों के पास अस्पताल में प्रवेश की कोई अनुमति नहीं है।अस्पताल प्रभारी ने गत दिनों  एक आदेश जारी कर ईन के प्रवेश पर रोक लगाई थी लेकिन वो आदेश बेअसर साबित हो रहे है।आज शाम को सड़क हादसे में घायल हो पहुंचे तीन घायलो के उपचार के दौरान भी बड़ी संख्या में यह बाहरी नर्सिंग कर्मी ही नजर आए। इतना ही नहीं यह नर्सिंग कर्मी इन दिनों चिकित्सकों के व मेडिकल सहित लैब संचालकों के बीच मध्यस्ता की कडी बन मरीज से जबरन बाहर से जांच करवा मोटी राशि वसूल रहे हैं ।बेबस और लाचार पीड़ित रोगी बाहरी जाँचो के रूप में मोटी राशि चुकाने पर मजबूर हो रहा है ।तो रात में अस्पताल में ऐसे नर्सिंग कर्मी भी नजर आना आम बात हो गई है जिनके पास अस्पताल में प्रवेश कर प्रेक्टिस करने का कोई आदेश तक नहीं है । प्रशासन की लापरवाही के चलते यह बाहरी नर्सिंग कर्मी भर्ती रोगियों से उन्हें गुमराह कर मोटी राशि तो वसूल रहे हैं साथ ही उन रोगियों के साथ अनाधिकृत रूप से प्रेक्टिस कर अस्पताल को प्रयोगशाला बनाकर रख दिया है। गत दिनों मध्य रात्रि में एक प्रसूता महिला के साथ आई किशोरी के साथ एक बाहरी नर्सिंग कर्मी द्वारा गार्डन में छेड़छाड़ करने अश्लील हरकतें करने की चर्चाएं जोरों पर रही लेकिन अस्पताल प्रशासन ने मामले को जैसे तैसे कर दबा।