Tonk। रमजान के पवित्र माह व नवरात्रा के अवसर को देखते हुए क्रिसेंट लैंग्वेज ऑफ इस्लामिक क्लासिकल नॉलेज इंस्टिट्यूट (Crescent Language of Islamic Classic Knowledge Institute) टोंक के तत्वावधान प्रातः 10:00 बजे टोंक शहर में कोरोना जागरूकता अभियान (Corona awareness campaign)की शुरुआत की गई ।
क्रिसेंट लैंग्वेज ऑफ इस्लामिक क्लासिकल नॉलेज इंस्टिट्यूट (क्लिक) टोंक राजस्थान के सेक्रेटरी साहिबजादा सौलत अली खान(Sahibzada Saulat Ali Khan) , गांधीवादी विचारक मुजीब आजाद (Gandhian thinker Mujib Azad), विभाष कुमार, पार्षद मोहम्मद आसिफ देशवाली, फैसल हसनी, मोहम्मद सिराज, हबीबउल्लाह खान, आहंगरान समाज के हाजी इब्राहिम, जीशान अहमद इत्यादि ने कोरोना जोन रहे बमोर गेट से गुजरते हुए राहगीरों को 2 गज दूरी मास्क है जरूरी की अहमियत बताते हुए मास्क वितरित किए, वैक्सीनेशन कराने का आग्रह किया ।
वार्ड 43 व 44 सहित पुरानी टोंक के अधिकांश क्षेत्र में घर घर जाकर मास्क देते हुए मास्क लगाने का आग्रह किया, रमजान के महीने में मास्क लगाकर नमाज पढ़ने जाने, भीड़ नहीं करने, सावधानी के साथ जीवन जीने की आदत डालने, बार-बार हाथ धोने को अपनी दिनचर्या में शामिल करने की समझाइश की, जरा भी लक्षण नजर आने पर स्वास्थ्य चेक कराने, डॉक्टर को दिखाने और इमरजेंसी होने पर स्वास्थ्य टीम को सूचित करने को कहा गया।
जागरूकता टीम ने अभियान के दौरान आम जन को समझाया कि कोरोना की दूसरी लहर के फैलने की गति दोगुनी है और मृत्यु भी डबल हो गई है. लेकिन बावजूद इसके लापरवाही देखने को मिल रही है यह लापरवाही खतरनाक साबित हो सकती है महामारी अभी समाप्त नहीं हुई है सतर्कता ही एकमात्र बचाव का रास्ता है।
इससे पूर्व करोना जागरूकता के मामले को लेकर नजरबाग में क्लिक के चेयरमैन साहिबजादा शौकत अली खान की सदारत में प्रातः 8:00 बजे बैठक का आयोजन किया जिसमें कोरोनावायरस को लेकर जागरूकता अभियान चलाए जाने, शहर के प्रत्येक इलाके में एकजुटता के साथ टीम भावना से जागरूकता अभियान जारी करने का निर्णय लिया गया बैठक में चेयरमैन साहिबजादा शौकत अली खान,वाइस चेयरमैन हाजी चांद मोहम्मद,सेक्रेटरी साहिबजादा सोलत अली खान, गांधीवादी विचारक मुजीब आजाद, फैसल हसनी सहित क्लिक के पदाधिकारी उपस्थित रहे ।