कोविड – 19 गाइड लाइन उल्लंघन का भाजपा ने लगाया आरोप, कांग्रेस कार्यकर्ताओ के खिलाफ दिया परिवाद

Dr. CHETAN THATHERA
1 Min Read

Tonk news (फ़िरोज़ उस्मानी)।भाजपा ज़िलाध्यक्ष राजेन्द्र पराना ने कोतवाली थाना में एक परिवाद देकर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं पर कोविड 19 गाइड लाइन का खुलेआम उल्लंघन करने का आरोप लगाते हुए कानूनी कार्रवाई की मांग की है। कोतवाली थाना प्रभारी ने किशनलाल यादव ने परिवाद की जांच कर नियमानुसार कार्रवाई की बात कही है।

जिला मुख्यालय पर हुए आज आज धरना पर्दशन में शामिल पूर्व कांग्रेस जिलाध्यक्ष रामविलास चोधरी सहित अन्य कार्यकर्ताओं पर आरोप लगाया है कि कोविड 19 के चलते प्रदेशभर में धारा 144 लागू है, बावजूद इसके कांग्रेस के कुछ नेताओं के साथ बड़ी संख्या में कार्यकर्ता एकत्र हुए। इसमें सोशल डिस्टेंसिंग की पालना नही की गई।

कई लोग बिना मास्क के ही दिखाई दिए। कोविड 19 की गाइड लाइन नियमो का जानबूझ कर उल्लंघन किया गया। जो अपराध की श्रेणी में आता है। जबकि टोंक में लगातार कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है।

भाजपा ज़िलाध्यक्ष राजेन्द्र पराना द्वारा दिए गए परिवाद में पूर्व टोंक कांग्रेस ज़िलाध्यक्ष रामविलास चौधरी, आत्माराम गोयल, कुलदीप सिंह राजावत, अताउल्लाह खान, उम्मेद सिंह, सुराजनाथ भट्ट, कमल लोदी, ज़ेबा खान, आशा नामा सहित अन्य लोगों पर कानूनी कार्रवाई की मांग की है।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम