टोंक (फ़िरोज़ उस्मानी)। कोतवाली थाना पुलिस ने जुआरियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 10 जुआरियों को पकड़ा है। जुआरियों से 14 हज़ार 8 सौ 50 रुपए की राशि भी बरामद की है। पुलिस ने सभी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। जानकारी के अनुसार कोतवाली थानान्तर्गत मुखबिर की सूचना पर ताल कटोरा क्षेत्र में ताशपत्ती से जुआ खेलते नासिर पुत्र प्यारे मियाँ निवासी बावडी चोराहा,अ०नासिर पुत्रअब्दुल कवी खान निवासी राज टाकिज रोड,असलम पुत्र छोटे खाँ निवासी कुम्हारो की चोकी, सईद पुत्र छुटु कुरैशी निवासी मोहल्ला शोरगरान,मिसाबुद्दीन पुत्र फरीदुद्दीन निवासी रजबन,
नफीस पुत्र बन्ना खाँ निवासी रजबन,नईम उर्फ निब्बु पुत्र मो० मियाँ निवासी खिडकी दरवाजा पुरानी,रमेश पुत्र माधोलाल नाथ निवासी देवपुरा,नफीस पुत्र रशिद मोहम्मद, निवासी बहीर,शानु पुत्र हबीब निवासी तालकटोरा को गिरफ्तार किया है। आरोपितों से 14 हज़ार 850 रुपए की राशि जब्त की है।
जुआरियों के विरुद्ध अभियान के तहत टोंक पुलिस अधीक्षक संजीव नैन के निर्देशानुसार,एएसपी सरिता सिह और राजेश विधार्थी के सुपरविजन में टीम गठित की गई थी। जिसके चलते कोतवाली थानाधिकारी भंवरलाल वैष्णव के नेतृत्व में ये कार्रवाई की गई।।