टोंक, ।कोतवाली पुलिस ने गाडिय़ों के अड्डे पर मारपीट करने के मामले में तीन को गिरफ्तार किया। जिनको न्यायालय में पेश करने के बाद जमानत पर छोड़ दिया गया।
शहर कोतवाल बनवारी लाल मीणा ने बताया कि शहर कोतवाली क्षेत्र में रात्रि को गाडिय़ों के अड्डे पर सत्यनारायण साहू के बेटे रवि व महेन्द्र से गत दिनो हुई कहासुनी के चलते बीती रात को वसीम पेंटर, जकी व आकिब द्वारा मारपीट कर ली। शहर कोतवाल बनवारी लाल मीणा ने बतया कि इन लोगो ने पुलिस की गश्ती का गाड़ी को आते हुए देखने पर उक्त लोगों ने पुलिस को बुला लेने की बात समझ कर रवि व महेन्द्र से मारपीट कर ली। जिस पर पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया। जिनको संबंधित न्यायालय में पेश करने के बाद जमानत पर छोड़ दिया गया।
Tonk news : सदर पुलिस थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग पर वैन की टक्कर से बाईक सवार एक अधेड़ की मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौेंप मामले की जांच शुरु कर दी। जानकारी के अनुसार सोमवार को सुबह 7 बजे करीब नेशनल हाईवे स्थित बाड़ा जेरे किला के पास […]
Tonk news(फ़िरोज़ उस्मानी)। एसीबी ने वरिष्ठ विशेषज्ञ ज्ञानेंद्र बंसल को एक हज़ार रुपए की रिश्वत लेते ट्रेप किया है। ये राशि एक महिला की डीएलसी करने के एवज में ली गई थी। डॉ ज्ञानेंद्र बंसल से एक लाख 54 हज़ार 830 रुपए की संदिग्ध राशि भी बरामद की है। टोंक एसीबी एडिशनल एसपी विजय सिंह […]
निवाई । (विनोद सांखला) राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय अरनिया में शुक्रवार को साइकिल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान कक्षा 9 की छात्राओं को साइकिल वितरण की। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि वेध गंगासहाय शर्मा कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य सुनिता मल्होत्रा ने की इस कार्यक्रम में समाज सेवी विश्राम गुर्जर, जगदीश गुर्जर, शारीरिक […]