कोरोना वारियर्स को मिलेंगे सुरक्षा किट सहित मिलेगा राशन

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

Tonk News । (फ़िरोज़ उस्मानी) कोरोना के समय में कॉर्पोरेट जगत चिकित्साकर्मियों को और समुदाय को सहयोग का हाथ बढ़ा रहे हैं। इसी कड़ी में देश की प्रमुख कार्पोरेट हाउस हर्बालाइफ न्यूट्रीशन फाउण्डेशन ने टोंक में सेव द चिल्ड्रन और शिव शिक्षा समिति के साथ मिल कर राहत सामग्री भेजने का ऐलान किया है।

कोरोना वारियर्स को मिलेंगे सुरक्षा किट

सेव द चिल्ड्रन के उप निदेशक, संजय शर्मा ने बताया कि टोंक के 1550 कोरोना वारियर्स आशा कार्यकर्ताओं और ए एन एम को फेस शील्ड, सेनेटाइजर और फेसमास्क, प्राथमिक और सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के स्टाफ को पी पी ई किट और जिला चिकित्सालय को थर्मल स्केनर, मास्क और सर्जिकल ग्लव्स दिए जाएंगे।

शर्मा ने आगे कहा कि कोरोना महामारी के इस संकट से निपटने के लिए चिकित्सा और स्वास्थ विभाग के कार्मिकों ने अपनी जान की परवाह किये बगैर समुदाय को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाई है। इन कोरोना वारियर्स के बारे में सोचना हम सब का दायित्व है और इसी की अनुपालना में यह सुरक्षा किट उपलब्ध करवाई जा रही है।

समुदाय को मिलेगा राशन और हाइजीन किट
शिव शिक्षा समिति के सचिव शिवजीराम यादव ने बताया कि हर्बालाइफ न्यूट्रीशन फाउण्डेशन ने अपने कोविड सामुदायिक राहत कार्यक्रम के तहत पीपलू तहसील के 500 परिवारों के 3000 सदस्यों को सूखी राशन सामग्री और 750 महिलाओं और किशोरियों को हाइजीन किट वितरित करने की सहमति दी है।

इस राहत अभियान की तैयारियाँ शुरू कर दी गई है और कमज़ोर तबके और पिछड़े वर्ग की पहचान की जा रही है ताकि समुदाय के अंतिम छोर तक राहत सामग्री पहुंचाई जा सके। स्थानीय प्रशासन और चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के साथ मिल कर आगामी सप्ताह में इस राहत सामग्री का वितरण प्रारम्भ किया जाएगा।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम