कोरोना का शतक- टोंक जिले में आज कोरोना के 100 मामले और मिले,

Firoz Usmani
1 Min Read

Tonk News (फ़िरोज़ उस्मानी)। जिले में कोरोना ने आज शतक लगा दिया है, कोरोना पॉज़िटिव के 100 मामले सामने आए है। लगातार कोरोना कहर बरपा रहा है। जिले में पॉज़िटिव की संख्या बढ़ कर अब 2 हज़ार 8 सो 85 हो गई है। इसी माह में मिले कोरोना संक्रमितों की बात करे तो नवंबर माह में ही अब तक 700 से ऊपर आंकड़ा पहुँच गया है। जिस रफ्तार से संक्रमण बढ़ रहा है उसको देखते हुए लगता है कि इसी माह में हज़ार पर आंकड़ा पहुचेगा। वही दूसरी और बढ़ते संक्रमण को देखते हुए आमजन में दोबारा लॉकडाउन लगने के भी कयास शुरू हो गए है। अभी भी एक हज़ार से ज़्यादा सेम्पल की रिपोर्ट पेंडिंग है। लोग अतिआवश्यक होने पर ही घरों से बाहर निकले। बिना मास्क के बिल्कुल भी बाहर निकलने का जोखिम ना उठाएं। सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करें।

Share This Article
Follow:
Firoz Usmani Tonk : परिचय- पत्रकारिता के क्षेत्र में पिछले 15 वर्षो से संवाददाता के रूप में कार्यरत हुंॅ, 9 साल से राजस्थान पत्रिका ग्रुप के सांयकालीन संस्करण (न्यूज़ टुडे) में जिला संवाददाता के रूप से कार्य कर रहा हंू। राजस्थान पत्रिका न्यूज़ चैनल में भी अपनी सेवाएं देता रहा हूं। एवन न्यूज चैनल में भी संवाददाता के रूप में कार्य किया है। अपने पिता स्व. श्री मुश्ताक उस्मानी के सानिध्य में पत्रकारिता की क्षीणता के गुण सीखें। मेरे पिता स्व.श्री मुश्ताक उस्मानी ने भी 40 वर्षो तक पत्रकारिता के क्षैत्र में कार्य किया है। देश के कई बड़े न्यूज़ पेपर से जुड़े रहे। 10 वर्ष दैनिक भास्कर में ब्यूरों चीफ रहें।