कोरोना जागरूकता एवं निराश्रित व जरूरतमंद बच्चों के लिए सहायता अभियान को दिखाई हरी झंडी

Firoz Usmani
3 Min Read

Tonk(फ़िरोज़ उस्मानी)। कोरोना के कारण अपने माता पिता को खो चुके बच्चों की पहचान कर उन्हें खाद्य सामग्री, मास्क एवं पालनहार योजना से जुड़ाव को लेकर
शिव शिक्षा समिति रानोली के द्वारा बाल अधिकारिता विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, स्वास्थ्य विभाग, उपखंड प्रशासन, बाल कल्याण समिति, पॉपुलेशन फाउंडेशन ऑफ इंडिया, द हंस फाउंडेशन एवं चाइल्ड लाइन के संयुक्त तत्वाधान में अभियान का संचालन किया जा रहा है ।

इस अभियान के तहत एक वाहन में होर्डिंग, बैनर व माइक द्वारा जागरूकता संदेश दिए जाएंगे। इस वाहन का शुभारंभ मुख्य कार्यकारी अधिकारी पंचायत समिति डॉ. सौम्या झा, महिला एवं बाल विकास विभाग के उपनिदेशक डॉ. धर्मवीर मीणा, स्वास्थ्य विभाग से महबूब खान एवं बाल कल्याण समिति अध्यक्ष हेमराज चौधरी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

साथ ही पंपलेट वितरण कर बचाव संबंधी जानकारी भी दी जाएगी। डॉक्टर सौम्या झा ने अभियान की सराहना करते हुए बताया कि यह एक बेहतर कदम है पंचायती राज भी ऐसे परिवारों की पहचान कर रहा है जो कोरोना के कारण संकटग्रस्त हो चुके हैं या जिनकी मृत्यु हुई है इस मुश्किल समय में सरकार एवं गैर सरकारी संगठनों को आपस में मिलकर इसी तरह के सामूहिक प्रयास करने की आवश्यकता है डॉ धर्मवीर मीणा ने कोविड-19 की तीसरी लहर से बच्चों को बचाने एवं लाक डाउन की अनुपालन करते हुए घरों में रहने का संदेश दिया बाल कल्याण समिति अध्यक्ष हेमराज चौधरी ने बच्चों की सहायता के लिए बाल कल्याण समिति,जिला बाल संरक्षण इकाई व चाइल्ड लाइन द्वारा संचालित चाइल्डलाइन आपके साथ है अभियान की जानकारी दी ।

उन्होंने बताया कि इसी अभियान के द्वारा ऐसे परिवारों की पहचान की जाएगी जिनमे कोरोना की वजह से माता-पिता या कमाने वाले व्यक्ति को खो दिया है या कोविड-19 से ग्रस्त होकर अस्पताल में भर्ती है उन परिवारों कि मदद करने का पूरा प्रयास किया जा रहा है ।

संस्था सचिव शिवजी राम यादव ने बताया कि यह जागरूकता वाहन टोंक,टोडारायसिंह व पीपलू ब्लाक के 100 गांव में एवं सभी ब्लॉक मुख्यालयों पर जागरूकता संदेश प्रसारित करेगा।इस दौरान कोविड-19 अनुपालना की जाएगी। इस दौरान परियोजना अधिकारी सीताराम शर्मा एवं चाइल्डलाइन टीम से लोकेश सैनी निसार अहमद एवं शाजिया परवीन उपस्थित थे।

Share This Article
Follow:
Firoz Usmani Tonk : परिचय- पत्रकारिता के क्षेत्र में पिछले 15 वर्षो से संवाददाता के रूप में कार्यरत हुंॅ, 9 साल से राजस्थान पत्रिका ग्रुप के सांयकालीन संस्करण (न्यूज़ टुडे) में जिला संवाददाता के रूप से कार्य कर रहा हंू। राजस्थान पत्रिका न्यूज़ चैनल में भी अपनी सेवाएं देता रहा हूं। एवन न्यूज चैनल में भी संवाददाता के रूप में कार्य किया है। अपने पिता स्व. श्री मुश्ताक उस्मानी के सानिध्य में पत्रकारिता की क्षीणता के गुण सीखें। मेरे पिता स्व.श्री मुश्ताक उस्मानी ने भी 40 वर्षो तक पत्रकारिता के क्षैत्र में कार्य किया है। देश के कई बड़े न्यूज़ पेपर से जुड़े रहे। 10 वर्ष दैनिक भास्कर में ब्यूरों चीफ रहें।