Tonk ।देश भर में कोरोना संक्रमण के बढ़ते आंकड़े जहां चिकित्सा महकमे ओर सरकार के लिए खतरे की घण्टी बन रहे है तो वही दूसरी ओर भीड़ भाड़ वाले निजी स्थानों पर कोरोना गाइडलाइंस की अनदेखी इस संक्रमण के फैलने का खतरा ओर भी ज़्यादा बड़ा रही हैं।
कुछ ही ऐसा ही मामला आज टोंक में भी सामने आया है जहां छात्रो को प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी करवाने वाली संस्थान खुद कोरोना की गाइडलाइंस की कसौटी पर फैल होती पाई गई।
टोंक नगर परिषद आयुक्त धर्मपाल जाट के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट के सामने आरोहण कोचिंग संस्थान पर जब टीम ने छापे मार कार्रवाई की तो खुद टीम के लोग कोचिंग संस्थान द्वारा बरती जा रही लापरवाही को देख कर हैरान रह गए।
संस्थान के अंदर ना तो सेनिटायजेशन की कोई व्यवस्था थी और ना ही अंदर मौजूद स्टाफ ने मास्क लगाए हुए थे। ओर तो ओर दो ग़ज़ की दूरी की भी धज्जियां उड़ रही थी। जिससे नाराज़ आयुक्त ने टीम को निर्देश देते हुए संस्थान के भवन को अगले 72 घण्टो को लिए सीज़ कर दिया।
वही संस्था में मौजूद छात्र छात्राओं को भी कोविड की गाइडलाइंस की पालना की सख्त हिदायत दी गई। इसके साथ ही टीम ने
हायर सेकंडरी चौराहे के पास स्थित एवीएसए कोचिंग संस्थान को भी सीज़ किया है। वही इस दौरान मीडिया से मुख़ातिब हुए टोंक नगर परिषद आयुक्त धर्मपाल जाट ने शहर वासियों से कोरोना गाइडलाइंस की पालना की अपील की है ।