होली के रंगों से खाकी ने जमकर होली खेली

liyaquat Ali
3 Min Read

 

रंगो के त्यौहार होली पर सुरक्षा व्यवस्था की कमान संभालने के बाद शुक्रवार को खाकी ने होली मनाई

टोंक । रंगो के त्यौहार होली पर प्रदेशभर में सुरक्षा व्यवस्था की कमान संभालने के बाद शुक्रवार को खाकी ने होली मनाई । अलसुबह से ही प्रदेश के सभी थानों में पुलिसकर्मी होली के रंगे रंगे नजर आए और एक दूसरे को रंग लगाकर होली की शुभकामनाएं दी । इस मौके पर कांस्टेबल से आईपीएस अधिकारी भी डीजे की धुनों पर जमकर थिरके ।

सारा देश जहां होली पर रंगों में नजर आ रहा था । वहीं खाकी लोगों की सुरक्षा के लिए सड़कों पर सुरक्षा व्यवस्था जिम्मा संभाले हुए थी । धुलण्डी के दूसरे दिन आज पुलिसकर्मियों ने भी जमकर होली खेली । टोंक के सभी थानों में पुलिसकर्मियों ने होली खेली । पुलिसकर्मियों ने एक दूसरे को रंग — गुलाल लगाकर गले लगकर होली की बधाई दी । थानों में पुलिसकर्मी डीजे की धुनों पर भी जमकर थिरके ।

टोंक में  खाकी ने जमकर होली खेली । अलसुबह से पुलिसकर्मियों ने पुलिस थानों के अलावा पुलिस लाइन में
एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली की बधाई दी । वहीं टोंक पुलिस लाइन में भी सामूहिक होली का आयोजन हुआ । कार्यक्रम में
पुलिसकर्मियों के साथ फूलों से होली खेली तो वहीं तमाम पुलिस अधिकारियों ने जमकर गुलाल उड़ाया । होली के रंग में सराबोर पुलिस अधिकारी हंसी — ठिठोली भी करते नजर आए । होली का रंग पुलिस पुलिस अधीक्षक चूनाराम जाट समेत अन्य अधिकारियों पर इस कदर चढ़ा कि वे डीजे की धुनों पर थिरकने से खुद को रोक नहीं पाए । पुलिसकर्मियों की फरमाइश पर पुलिस अधिकारियों ने फिल्मी गानों पर खूब ठुमके लगाए ।

होली पर सुरक्षा व्यवस्था का जिम्मा संभालने के बाद खाकी भी होली के रंग में सराबोर नजर आई । आमदिनों के काम का बोझ छोड़कर पुलिसकर्मियों ने होली के कार्यक्रम में खूब मस्ती की । त्योहार के मौके पर खुद राजस्थान पुलिस के मुखिया ने पुलिसकर्मियों के काम की तारीफ कर उत्साह भी बढ़ाया ।

Share This Article
Follow:
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *