टोंक। खादी ग्रामोद्योग आयोग द्वारा प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत विनिर्माण उद्योग लगाने के लिए 50 लाख एवं सेवा उद्योग के लिए 20 लाख रुपये की राशि का ऋण दिया जाता हैं।
संभाग अधिकारी (खादी) राजेश कुमार शर्मा ने बताया कि ऋण लेने के इच्छुक उद्यमी नवयुवक, बेरोजगार, दस्तकार या शिल्पकार उद्यमी अपना आवेदन वेबसाइट ूूूणअपबण्वतहण्पद अथवा पीएमईजीपी मोबाइल एप के माध्यम से केवीआईबी एजेंसी का चयन कर पीएमईजीपी पोर्टल पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर आवश्यक दस्तावेज अपलोड कर आवेदन कर सकते हैं।
उन्होंने बताया कि आवेदन पत्र के साथ फोटो, आधार कार्ड, जाति प्रमाण-पत्र, शैक्षणिक योग्यता, राशन कार्ड, बैंक पास बुक एवं मकान के स्वामित्व संबंधी जानकारी, जीएसटी नंबर या शॉप एक्ट आदि दस्तावेज आवेदन के साथ अपलोड करना होगा। योजना के तहत प्रोजेक्ट लागत का 15 प्रतिशत मार्जिन मनी अनुदान देय हैं।
बनास महोत्सव को लेकर बैठक आज
टोंक। पर्यटन विभाग एवं जिला प्रशासन द्वारा 22 से 24 दिसंबर को बनास महोत्सव, टोंक आयोजन के संबंध में जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में शनिवार, 10 दिसंबर दोपहर 2 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित की जाएगी।
हर्षित नागर ने राज्य स्तर पर 358 रैंक प्राप्त की है।हर्षित नागर ने 358 रैक…
जिला स्वास्थ्य समिति की मासिक बैठक मंगलवार को जिला कलेक्टर चिन्मयी गोपाल की अध्यक्षता में…
टोंक ।राजस्थान सिविल सेवा अपील अधिकरण ने मंगलवार को बिजवाड़ ग्राम पंचायत में कार्यरत कनिष्ठ…
ानी गांधीवादी डॉ एसएन सुब्बाराव का 94 वां जन्मदिवस उत्साहपूर्वक मनाया गया, राष्ट्रीय युवा योजना,…
टोंक जिले में बाल विवाह में कमी लाने के लिए सरकारी, गैर सरकारी संस्थान व…
राज्य स्तर पर सभी चिकित्सा संगठनो की गठित संयुक्त संगर्ष समिति के आह्वान पर भीलवाड़ा…
This website uses cookies.