कांग्रेस के नेता सर्राफा व्यापारी को सीआई ने पीटा, एसडीएम ने माना पुलिस की गलती , व्यापारियों मे आक्रोश

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

Deoli News /लोकेश लक्षकार ।  देवली  मे पुलिस थाना प्रभारी द्वारा नगर के कांग्रेस नेता सर्राफा व्यापारी के साथ मारपीट करने की घटना को लेकर आज व्यापारियों मे आक्रोश हो गया और व्यापारियों ने एसडीएम को ज्ञापन देते हुए घटना बताई तो एसडीएम ने पुलिस की कार्यवाही को खलौ बताते हुए खेद प्रकट किया और उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया ।

देवली पुलिस द्वारा सर्राफा व्यापारी के साथ मारपीट करने पर आज देवली व्यापार संघ आक्रोशित हो गया। व्यापार संघ के सदस्य उपखण्ड अधिकारी भारत भूषण गोयल व पुलिस उपाधिक्षक रामचन्द्र नेहरा से मिले ओर पुलिस द्वारा व्यापारीयो के साथ किये गये दुर्व्यवहार के बारे मे बताया ,जिस पर उपखण्ड अधिकारी ने पुलिस कार्रवाई पर खेद प्रकट करते हुए उचित कार्यवाही करने का आश्वासन दिया।

विदित है की देवली पुलिस का बर्ताव लॉकडाउन के दौरान पूर्व मे भी ठीक नही रहा है , सर्राफा व्यापारी व कांग्रेस के पूर्व मण्डल अध्यक्ष मुकेश गोयल ने बताया की सुबह अपनी दुकान का निरीक्षण करने गये थे उसी दौरान मोके पर पहुंचे थानाधिकारी सत्येन्द्र सिंह नेगी वहां आ गये और आते ही मारपीट कर दी एवं अभद्र भाषा का प्रयोग करने लगे, यही शिकायत मैडीकल संचालक संजय अग्रवाल ने की उसके साथ भी दुर्व्यवहार किया गया। पुलिस रवैये से खफा होकर व्यापारी एकत्र हो गये और कार्यवाही का विरोध प्रकट करने लगे, बाद मे सभी व्यापारी उपखण्ड कार्यालय पहुंच कर शिकायत की।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम