टोंक में मनाई सैन जयंती पर निकाली कलश यात्रा

Reporters Dainik Reporters
1 Min Read

टोंक । टोंक शहर में शुक्रवार को सैन समाज के आराध्य देव संत शिरोमणि सैन महाराज का 722 वा जन्म जयन्ती समारोह हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया । इस अवसर पर बैंडबाजो के साथ विशाल कलशयात्रा निकाली गई। कलशयात्रा नारायणी माता मन्दिर से रवाना होकर बड़ के बालाजी होकर चंद्रलोक होटल से बड़ के बालाजी मन्दिर पहुँची।

कलश यात्रा में महिलाएँ सिर पर मंगल कलश धारण कर तथा महिला-पुरूष नाचते जयकारे लगाते साथ चल रहे थे। अवसर पर कालू सैन दाखिया, सीताराम सैन मेहंदवास, श्याम लाल सैन दाखिया, भगवान लवादार, राकेश गुराई, नारायण छान, राकेश गुराई, राकेश अरनियामाल, मोती सैन खजुरिया, विष्णु खुरेडी, गौरीशंकर सैन, नरेन्द्र डोडवाड़ी,कुंजबिहारी, अशोक सैन खलीलपुरा, राजेश टॉक, महेन्द्र सैन मेहंदवास, सुरेश पालड़ी, सोनू बनेठा, सहित बड़ी संख्या में समाज के महिला-पुरूष उपस्थित थे। सैन जयन्ती की पूर्व संध्या पर नारायणी माता मंदिर में रात्रि जागरण का भी आयोजन किया गया।

TAGGED:
Share This Article
[email protected], Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.