कबड्डी महाकुंभ 4 जून से मालपुरा में

टोंक। कबड्डी महाकुंभ में भाग लेने के लिए मालपुरा-टोड़ारायसिंह की 70 टीमों के 1 हजार खिलाडिय़ों का पंजीयन राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मालपुरा के खेल मैदान पर रात्रि कालीन मैच का आयोजन होगा। प्रो-कबड्डी की तर्ज पर ग्रामीण क्षैत्र की प्रतिभाओं को अपना कौशल प्रदर्शन का अवसर दिया जायेगा। प्रो-कबड्डी महाकुंभ के आयोजक राजस्थान विश्व विद्यालय के पूर्व अध्यक्ष सतवीर चौधरी ने बताया कि मालपुरा के खेल मैदान पर 4से7 जून के मध्य कबड्डी महाकुंभ का आयोजन किया जायेगा। जिसको लेकर क्षैत्र के खेल प्रेमियों में जबरदस्त उत्साह दिखाई पड़ रही है। जिसके तहत मालपुरा-टोड़ा तहसील की 70टीमों ने अपना पंजीयन करवायास है। चौधरी ने कहा कि इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण प्रतिभाओं को आगे लाने का अवसर देने के साथ ही परम्परागत खेल के अस्तित्व को नई ऊंचाईयां प्रदान करना है। साथ ही कहा प्रो कबड्भ् के आयेाजन में कई प्रतिभाये उभरकर सामने आई है। इस प्रतियोगिता में अन्तर्राष्ट्रीय व राष्ट्रीय स्तर के प्रतिभागी खिलाड़ी व प्रदेश की राजनैतिक हस्तियां ग्रामीण प्रतिभाओं के उत्साहवर्धन के लिये मौजूद रहेगी। प्रतियोगिता के तहत आयोजित होने वाले सभी मैचों में राष्ट्रीय व स्थानीय स्तर के कोच व निर्णायक मंडल का भी गठन किया गया है।