जुआरियों की नादानी, पुलिस की बनी परेशानी, बहादुर पचेवर थानाधिकारी ने तालाब में कूदे युवकों को सकुशल निकाला

Firoz Usmani
2 Min Read

Tonk News (फ़िरोज़ उस्मानी)। ज़्यादातर गलत कार्य करने वालों की पुलिस को सामने देख कर जान आफत में आती है, लेकिन जब नज़ारा इसके उलट हो तो, ऐसी ही एक घटना टोंक के पचेवर थाना अंतर्गत सांस ग्राम में देखने को मिली है।

पचेवर थानाधिकारी नरेंद्र सिंह की उस समय जान आफत में पड़ गई जब तालाब के पाल पर जुआं खेल रहे कुछ युवकों में से दो युवक पुलिस से बचने के लिए तालाब में कूद गए। और डूबने लगे।

ये देख कर वहां मौजूद थानाधिकारी के होश उड़ गए। थानाधिकारी भी उनको बचाने के लिए तालाब में कूद गए। जैसे तैसे दोनों की जान बचाकर दोनों युवकों को बाहर निकाला।

पुलिस से बचने के लिए तालाब में कूदे

दरअसल टोंक के पचेवर थानान्तर्गत सांस गांव में तालाब के पास तीन-चार युवक झुंड के रूप में बैठे थे। पुलिस की गश्ती जीप को देखकर भागने लगे। पुलिस ने पकड़ने की कोशिश की। लेकिन इनमें से दो युवक पुलिस से बचने के लिए तालाब में छलांग लगा दी।

करीब पांच- सात मिनट में दोनों की सांस फूलने लगी। दोनो युवकों ने अपनी जान बचाने के लिए पुलिस को पुकारने लगे। इस पर तालाब की पाल पर खड़े थाना प्रभारी नरेंद्र सिंह ने भी तालाब में छलांग लगा कर उन्हें जैसे-तैसे बाहर निकाला।

बाद में दोनों को पचेवर अस्पताल ले आए। और उनका इलाज करवाया। बाद में पुलिस दोनों को जुआ खेलने के आरोप में गिरफ्तार कर उनके पास से 900 रुपए बरामद किए। थानाधिकारी ने दोनों युवकों को हिदायत देकर पुलिस कार्रवाई के बाद छोड़ा।

Share This Article
Follow:
Firoz Usmani Tonk : परिचय- पत्रकारिता के क्षेत्र में पिछले 15 वर्षो से संवाददाता के रूप में कार्यरत हुंॅ, 9 साल से राजस्थान पत्रिका ग्रुप के सांयकालीन संस्करण (न्यूज़ टुडे) में जिला संवाददाता के रूप से कार्य कर रहा हंू। राजस्थान पत्रिका न्यूज़ चैनल में भी अपनी सेवाएं देता रहा हूं। एवन न्यूज चैनल में भी संवाददाता के रूप में कार्य किया है। अपने पिता स्व. श्री मुश्ताक उस्मानी के सानिध्य में पत्रकारिता की क्षीणता के गुण सीखें। मेरे पिता स्व.श्री मुश्ताक उस्मानी ने भी 40 वर्षो तक पत्रकारिता के क्षैत्र में कार्य किया है। देश के कई बड़े न्यूज़ पेपर से जुड़े रहे। 10 वर्ष दैनिक भास्कर में ब्यूरों चीफ रहें।