जनसम्पर्क कर्मी चंचल कुमार की सेवानिवृति पर सम्मान किया

टोकं। टोंक सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग में कायर्रत रहे वरिष्ठ सहायक श्री चंचल कुमार रेगर का सेवानिवृति होने पर मंगलवार को दैनिक नवज्योति कार्यालय में भाजपा के पूर्व विधायक अजीत सिंह मेहता ,भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष एवं पूर्व सभापति ,गणेश माहुर, नव ज्योति के चीफ ब्यूरो राजकुमार करनानी ,टोक पंचायत प्रधान जगदीश गुर्जर,ज़िला महामंत्री दीपक संगत,बीजेपी पूर्व जिला अध्यक्ष एस सी मोर्चा जयनारायण वर्मा,ज़िला मंत्री पूर्व माली समाज के जिलाध्यक्ष रहे रमेश गढ़वाल ,गुड्डू खटीक आदि ने माला ,शॉल ओढ़ाकर,चुनरी का साफा एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान किया गया ।

इस अवसर पर पूर्व विधायक अजीत सिंह मेहता ने जन सम्पर्ककर्मी चंचल कुमार ने अपने राजकीय सेवाकाल में सेवानिवृति पर उनके सेवाकाल में बेहतर से बेहतर काम किया है । उन्होंने सेवा के दौरान सूचना केंद्र में आने वाले पीड़ित की आवाज बनकर उनकी समस्याओं का त्वरित समाधान करवा कर राहत पहुचाने का काम किया।

टोंक नगर परिषद के सभापति एवं भाजपा के ज़िलाध्यश गणेश माहुर ने कहा कि चंचल जी कार्य काल काफी सराहनीय रहा है । में इनके सुधिर्ग जीवन के साथ साथ उज्ज्वल भविष्य की मंगल कामना की । इसी प्रकार अन्य गणमान्य लोगों ने बधाई दी ।