जमीनी विवाद की रंजिश को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष

liyaquat Ali
3 Min Read

Tonk news /अलीगढ़/उनियारा /शिवराज मीना। उनियारा उपखण्ड क्षेत्र के सोप पुलिस थानान्तर्गत पायगा पंचायत के पाड़ल्याचारण गाँव में शुक्रवार को खेत पर फसल बीज बुआई के दौरान जमीनी विवाद में आपसी रंजिश के चलते दो पक्षों में हुए खूनी संघर्ष व प्राणघातक हमले में एक युवक की मौत हो गई। जबकि एक परिवार के चार जने घायल हो गए।

मामले में एक पक्ष की ओर से दूसरे पक्ष के आधा दर्जन लोगों के खिलाफ जमीनी विवाद की रंजिश को लेकर हुए खूनी संघर्ष व प्राणघातक हमले में एक जने की मौत के बाद सोप पुलिस थाने में दर्ज हत्या के मामले में पुलिस ने खूनी संघर्ष व प्राणघातक हमले के मामले में शनिवार को दूसरे पक्ष से हत्या के आरोपी दो भाईयों को गिरफ्तार किया गया है।

उनियारा पुलिस उपाधीक्षक कालूराम वर्मा ने बताया कि हत्या के मामले में आरोपी खानजी व हंसराज मीना पुत्र प्रहलाद मीना निवासी रामनगर थाना सोप है। हत्या के मामले में पुलिस शेष आरोपियों की गिरफ्तारी में जुटी हुई है।

साथ ही पुलिस उपाधीक्षक कालूराम वर्मा ने बताया कि शुक्रवार को सोप पुलिस थाना क्षेत्र के पाडल्याचारण गांव निवासी सोना पुत्री सुवालाल मीना ने अपने खेत पर बीज बुआई के दौरान दूसरे पक्ष के लोगों ने सिवायचक जमीन पर अपना कब्जा होने की बात को लेकर दो पक्षों में हुए खूनी संघर्ष व प्राणघातक हमले में एक पक्ष सुवालाल, हरिराम, रामप्रसाद, बृजमोहन, प्रेमबाई सहित पाँच जने गंभीर रूप से घायल हो गए।

घायलों में एक पक्ष के एक जने रामप्रसाद मीना की शनिवार को उपचार के दौरान मौत हो गई। मामले में एक पक्ष की ओर से दूसरे पक्ष के आरोपी खानजी, शंकर, हंसराज, पूनीराम, रामस्वरूप, चिरंजीलाल तथा रामजीलाल सहित आधा दर्जन लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया गया।

मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला पुलिस अधीक्षक टोंक ओमप्रकाश व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक टोंक विपिन कुमार शर्मा के आदेशानुसार उनियारा पुलिस उपाधीक्षक कालूराम वर्मा के निर्देशन में सोप पुलिस थानाधिकारी भंवरलाल मीना के नेतृत्व में पुलिसकर्मियों की पुलिस टीम गठित कर त्वरित कार्यवाही करते हुए पुलिस ने जमीनी विवाद को लेकर रजिंश के चलते हुए दो पक्षों में खूनी संघर्ष व प्राणघातक हमले के मामले में एक जने की हत्या के दर्ज मामले को लेकर दूसरे पक्ष के आरोपी दो भाईयों को गिरफ्तार किया गया है। शेष आरोपियों की तलाश जारी है।

 

Share This Article
Follow:
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.