जल है तो कल है,जल संरक्षण करना हम सब का दायित्व- ममता जाट

liyaquat Ali
3 Min Read
अलीगढ में विद्यार्थियों की जल संरक्षण जागरूकता रैली को प्रधान ममता रवाना करते हुए।

Tonk News / Dainik reporter (रोशन शर्मा ): जिले के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय अलीगढ़ में नेहरू युवा केंद्र टोंक द्वारा युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के सहयोग से नेहरू नवयुवक मंडल उखलाना द्वारा जल शक्ति अभियान के तहत जल संरक्षण एवं वृक्षारोपण पर केंद्रित विचार गोष्ठी का आयोजन करके छात्र-छात्राओं की जागरूकता रैली निकाली।

नेहरू नवयुवक मंडल उखलाना के अध्यक्ष देशराज मीणा ने बताया कि जल शक्ति अभियान के तहत जल संरक्षण व वृक्षारोपण विचार गोष्ठी कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उनियारा पंचायत समिति प्रधान ममता जाट,अध्यक्षता नेहरू युवा केंद्र टोंक के जिला युवा समन्वयक प्रतिनिधि सत्यनारायण मिश्रा एवं विशिष्ट अतिथि पंचायत समिति के सहायक अभियंता प्रेमचन्द बैरवा, राउमावि अलीगढ़ के प्रधानाचार्य योगेश शर्मा, व्याख्याता राकेश मीणा, अमीनुद्दीनए नेहरू युवा केन्द्र टोंक के पूर्व एनवाईसी ध् सामाजिक कार्यकर्ता शिवराज बारवाल थे। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि पंचायत समिति प्रधान ममता जाट ने छात्र व छात्राओं व युवाओं को जल की महत्वता बताते हुये सभी को जल बचाने का सन्देश दिया। उन्होंने कहा कि जल है तो कल है। हमें फ ार्म पोन्ड व तालाबों में पानी का संचय करना चाहिए।

कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि पंचायत समिति के सहायक अभियंता प्रेमचन्द बैरवा ने अपने उद्बोधन में कहा कि इंसान को जल का महत्व समझते हुये घरेलू नलों, सार्वजनिक नल बोरिंग आदि से व्यर्थ बहने वाले जल को बचाकर जल का संरक्षण करना चाहिए।

तालाबों व नदियों आदि में गन्दगी नहीं फैलाकर पानी को दूषित नहीं करना चाहिए जिससे हमें आवश्यकता पर शुद्ध जल मिल सके। वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे नेहरू युवा केंद्र टोंक के जिला प्रतिनिधि सत्यनारायण मिश्रा ने छात्र-छात्राओं व युवाओं को नेहरू युवा केंद्र द्वारा आयोजित की जाने वाली की गतिविधियों व कार्यक्रमों की रूपरेखा पर प्रकाश डालते हुए जल संरक्षण पर विस्तारपूर्वक जानकारी दी।

कार्यक्रम के अन्य विशिष्ट अतिथि राउमावि के प्रधानाचार्य योगेश शर्मा, व्याख्याता राकेश मीणा, अमीनुद्दीन, नेहरू युवा केंद्र टोंक के पूर्व एनवाईसी शिवराज मीना ने भी जल के महत्व पर प्रकाश डालते हुए जल संरक्षण पर विस्तार पूर्वक जानकारी दी। कार्यक्रम के दौरान जल संरक्षण पर भाषण प्रतियोगिता भी हुई वहीं जागरूकता रैली भी निकाली गई।

जिसमें विद्यालय के छात्र धर्मसिंह गुर्जर प्रथम, राकेश जैन द्वितीय एवं अनामिका मीणा ने तृतीय स्थान प्राप्त कियाए जिनको अतिथियों द्वारा पुरस्कार स्वरूप शील्ड देकर सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम के दौरान नेहरू युवा केंद्र टोंक के उनियारा ब्लॉक एनवाईवी हरिप्रसाद सेन,महावीर सेन,नेहरू नवयुवक मंडल उखलाना के अध्यक्ष देशराज मीणा आदि ने कार्यक्रम के सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए अपने अपने विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम के इस अवसर पर युवा मंडल सदस्य विनोद सेन सहित विद्यालय स्टाफ, युवा व छात्र-छात्राएं उपस्थित थी।

Share This Article
Follow:
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.