निवाई /विश्वास पारीक। इंद्रा कॉलोनी स्थित श्याम मन्दिर में कृष्ण जन्माष्ठमी महोत्सव बड़ी धूम-धाम से मनाया गया। श्याम मित्र मंडल के अध्यक्ष रवि अग्रवाल ने बताया की मन्दिर को व्रन्दावन के प्रेम मन्दिर की तरह सजाया गया|।
बाबा श्याम के पन्चामृत का अभिषेक कर छप्पन भोग की झांकी सजाई गई व्रन्दावन के कलाकारों द्वारा भव्य रास का आयोजन किया गया| झिलाय रोड से श्याम मन्दिर तक भव्य सजावट कर स्वागत द्वारा बनाये गए|।
झिलाय रोड पर बड़ी डिस्प्ले पर बाबा श्याम के दर्शन करवाये गए|,जयपुर,कोटा,टोंक,बोंली, चाकसू,बनस्थली सहित आस-पास के क्षेत्रों से हजारों की संख्या में भक्तों ने बाबा श्याम के दर्शन किये।
इस दौरान सिरोही से पैदल यात्रा निवाई नरेश के दरबार पहुची |रात्रि में विशाल भजन संध्या का आयोजन किया गया। राकेश जी गुरुजी, रवि पारीक, महेश खण्डवाल,कुलदीप टेलर,मनीष साहू सहित स्थानीय भजन सिंगरों ने बाबा के दरबार मे हाजरी लगाई।
रात्रि में जन्मोत्सव मनाया गया भक्तों को प्रशादी वितरण की गई, इस दौरान निवाई के कई मंडलों ने अपनी सेवाएं दी, पुलिस प्रसासन भी मुस्तेद रहा।
इस दौरान पालिका अध्यक्ष दिलीप इसरानी,सर्वेश द्विवेदी,रामचरण विजय,विनोद शर्मा,मोहित अग्रवाल,मुरारी अग्रवाल,पुरषोत्तम शर्मा,सुमित सैनी, सौरभ जैन सहित मन्दिर सिमिति के कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।