
टोंक। मुख्यमन्त्री वसुन्धराजे की 28 सितम्बर को टोंक जिले में आने वाली गौरव यात्रा का विरोध की तैयारी में जुटे नाराज संगठनों को कोई भी न तो भाजपा का जनप्रतिनिधी न ही संगठन मनाने की हिम्मत जुटा पा रहा । सभी जनप्रतिनिधी एवं भाजपा पदाधिकारी सिर्फ अपनी दावेदारी के लिए पूरी मशक्कत में लगे हुए हैं।
जिले में मुख्यमन्त्री वसुन्धराराजे की गौरव यात्रा 28 सितम्बर को आयेगी जिस दौरान टोंक जिले के किसान बीसलपुर बांध से पानी सहित कई मंागों को लेकर सीएम का विरोध करेंगे।
मुख्यमन्त्री वसुन्धरा राजे की 28 सितम्बर को टोंक जिले में राजस्थान गौरव यात्रा में पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना व ब्रह्माणी – बनास परियोजना के सिर्फ कागजी प्रस्ताव के खिलाफ टोरडी सागर व माशी बांध मे बीसलपुर बांध का ओवरफ्लो पानी डालने की थोथी व झूंठी घोषणा के नाम से जिले की जनता व किसानो को ठग करके बीसलपुर बांध से जयपुर के लिए दूसरी बड़ी पाईप लाईन डालकर बांध का पानी जयपुर ले जाने की राज्य सरकार की बजट घोषणा के खिलाफ बीसलपुर बांध कमाण्ड एरिया किसान संघर्ष समिति विरोध करेगी।
बीसलपुर बांध कमाण्ड एरिया किसान संघर्ष समिति के संयोजक एडवोकेट महावीर तोगडा ने बताया कि मुख्यमन्त्री का टोंक जिले में किसान काला टीका (तिलक) व काली बिन्दिया लगा करके मुख्यमंत्री की सभा में किसान व आमजन विरोध प्रदर्शन करेगे।
महावीर तोगडा ने कहा कि विरोध प्रदर्शन करके मुख्यमंत्री को बीसलपुर का पानी दूसरी नई पाईप लाईन से जयपुर ले जाने के निर्णय को निरस्त करने की घोषणा के मजबूर किया जाएगा अन्यथा दो माह बाद होने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा का हिसाब चुकता कर देगें।
वहीं दूसरी तरफ वाल्मिकी समाज टोंंक नगर परिषद में सफाईकर्मियो की भर्ती मामले में भ्रष्ट्राचार के खिलाफ एक महिने से धरना दे रहा हैं जिसने भी घोषणा की हैं कि मुख्यमन्त्री का काले झण्डे दिखा करके विरोध किया जाएगा। जिनका आरोप हैं कि टोंक नगर परिषद में भाजपा शासित बोर्ड हैं जिसमें बिना जन्म व अनुभव प्रमाणपत्रों की जांच किये ही सभापति ने चहेतो को नौकरी दे दी।
जिला अभिभाषक संघ टोंक ने भी जिला कलक्टर आर सी ढेनवाल के रीडऱ जब्बार द्वारा पिछले दिनों मुंशी श्योजीलाल जाट के थप्पड़ मारने के मामले में चेतावनी के बावजूद अभी तक रीडर पद से नही हटाये जाने से 28 सितम्बर को मुख्यमन्त्री की गौरव यात्रा का टोंक में विरोध करके सीएम वसुन्धराराजे का घेराव करने की घोषणा की हैं। अभिभाषक संघ के जिलाध्यक्ष देवकरण गुजर्र ने बताया कि मुख्यमन्त्री से जिला कलक्टर आर सी ढ़ेनवाल के तबादले की भी मांग की जाएगी ।