जयपुर कोटा नेशनल हाइवे को अब नही कहे एन एच 12 ……? अब कहे डेथ हाईवे..मोत का रास्ता। आये दिन हो रहे है हादसे। नेशनल हाईवे 12 पर दर्दनाक सड़क हादसा बोलेरो पिकअप की भिड़ंत में तीन की मौत 5 घायल

जयपुर कोटा नेशनल हाइवे को अब नही कहे एन एच 12 ......? अब कहे डेथ हाईवे..मोत का रास्ता। आये दिन हो रहे है हादसे। नेशनल हाईवे 12 पर दर्दनाक सड़क हादसा बोलेरो पिकअप की भिड़ंत में तीन की मौत 5 घायल

दुनी/टोंक (हरिशंकर माली)।कोटा से ज़िले के दूनी थाना क्षेत्र में धन्ना भगत गुरु द्वारे पर दर्शन करने जा रहे श्राद्धलूओ की बोलेरो और पिकअप की सरोली मोड़ नयांगांव के पास भीषण टक्कर हो गई । टक्‍कर इतनी भीषण थी कि तीन लोगो की मौके  पर ही मौत हो गई। मृतक विक्रम जीत सिंह, सुरेंद्र सिंह यादव व दलजीत कौर के शव दूनी अस्‍पताल  में रखवाए  गए है। वही 5 घायलो को टोंक सआदत अस्‍पताल में भर्ती कराया है ।

हादसे का पता चलते ही टोंक सआदत अस्पताल में विधायक अजित सिंह मेहता तत्‍काल पहुचे और  मरीजो की कुशलक्षेम पूछी । बाद में टोंक सभापति लष्मी देवी जैन अस्पताल आई और घायलों को बेहतर चिकित्‍सा सुविधा मुहैया करवाने के निर्देश भी अस्‍पताल प्रशासन को दिए। हादसे में  2 घायलों की हालत गम्भीर होने पर उनको जयपुर रैफर कराया गया। इस मौके पर विधायक मेहता के साथ प..स.प्रधान जगदीश गुर्जर, महामंत्री माधव दास बालानी, प्रभु बडोलिया आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे ।